जयपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा बूथ स्तर तक जाकर सुनी जा रही है। इसी क्रम में जयपुर शहर के कई वार्डों के बूथों पर आज प्रधानमंत्री मोदी जी की ‘‘मन की बात’’ सुनी गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा मीडिया सम्पर्क प्रमुख आनन्द शर्मा ने बताया कि बूथ स्तर पर जाकर भाजपा कार्यकर्Ÿाा एवं आमजन ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम में भाग ले रहे है। पहली बार देश के सामने एक प्रधानमंत्री जनता की समस्याओं, सभी जाति-वर्ग, क्षेत्र नवाचारों पर चर्चा कर रहे है, जिससे देशवासियों को प्रेरणा मिल रही है।
इसी क्रम में वार्ड संख्या 26 के बूथ संख्या 114 पर प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने भी बूथ कार्यकर्ताओं के साथ ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम को सुना। इनके साथ मीडिया सम्पर्क प्रमुख आनन्द शर्मा, पूर्व महापौर निर्मल नाहटा, मण्डल अध्यक्ष रवि माथुर, उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, बूथ अध्यक्ष किशोर जोशी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि आजादी के बाद पहला ऐसा प्रधानमंत्री है जो देश के 125 करोड़ देशवासियों के साथ दैनिक विषयों पर संवाद स्थापित करता है। स्वच्छता, सकारात्मकता, महिलाओं को समान अधिकार आदि विषयों पर चर्चा से समाज में जागृति पैदा हो रही है।
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope