• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी की दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 1 सितम्बर से

Rajasthan Brajbhasha Academys two-day International seminar on September 1 - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी जयपुर की ओर से कला, साहित्य-संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान के सहयोग से गुलाबी नगरी में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी ‘‘ब्रजभाषा साहित्य अरु संस्कृति कौ वैश्विक स्वरूप‘‘ 1 और 2 सितम्बर 2018 को आयोजित की जाएगी। संगोष्ठी के दौरान आयोजित ब्रजभाषा काव्य सांझ में जाने माने कविगण काव्य पाठ करेंगे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पहली बार अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जा रही है, जिसमें राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ब्रजभाषा के विद्वतजन भाग लेकर इसके विकास पर विचार मंथन करेंगे।

राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी के सचिव डॉ. जे.एन. विजय ने बताया कि संगोष्ठी का शुभारंभ दिनांक 1 सितम्बर 2018 को सुबह 10.30 बजे झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित अकादमी संकुल सभागार में होगा। विश्व गुरुदीप आश्रम के संत ज्ञानेश्वरपुरी महाराज एवं साध्वी प्रीति प्रियंवदा के सान्निध्य में होने वाले उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि राजस्थान संस्कृत अकादमी की अध्यक्ष डॉ. जया दवे होगीं, वहीं राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आर.के. कोठारी एवं अक्षयपात्र फाउंडेशन के श्रीकृष्ण पाद दास विषिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। संगोष्ठी की मुख्य वक्ता बनारस हिन्दू विष्वविद्यालय के हिन्दी विभाग की प्रो. विद्योतमा मिश्रा होंगी। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी के अध्यक्ष कुलदीप रांका करेंगे। प्रथम चर्चा सत्र का विषय ‘‘ब्रजभाषा साहित्य की युग चेतना : वैष्विक परिपेक्ष्य’’ रखा गया है।

1 सितम्बर 2018 को ही सांयकाल 4 बजे से अकादमी संकुल सभागार में कवि विट्ठल पारीक के संयोजन में ‘‘ब्रजभाषा काव्य सांझ‘‘ आयोजित की जाएगी। कवि सम्मेलन में मथुरा से श्यामसुंदर अकिंचन, गाजियाबाद से इंदु शर्मा, दिल्ली से सुनहरी लाल तुरंत, भरतपुर से हरिओम हरि, वृन्दावन से डॉ. बृजभूषण चतुर्वेदी व अषोक अज्ञ और जयपुर से गिरीश जोशी, वरुण चतुर्वेदी, कृष्णपाद दास व भूपेन्द्र भरतपुरी आदि कविगण ब्रज साहित्य से सराबोर काव्य रचनाओं से श्रोताओं को आनंदित करेंगे। इस अवसर पर राजस्व मण्डल राजस्थान के सदस्य आईएएस सूरजभान जैमन मुख्य अतिथि, ओमप्रकाष गुप्ता आरएएस तथा वरिष्ठ समाजसेवी देवनारायण जैमन विशिष्ट अतिथि होंगे। अध्यक्षता कानोडिया गर्ल्स कॉलेज की निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी करेंगी।

अकादमी के अध्यक्ष कुलदीप रांका के अनुसार संगोष्ठी ‘‘ब्रजभाषा साहित्य अरु संस्कृति कौ वैश्विक स्वरूप‘‘ के अन्तर्गत 2 सितम्बर 2018 को दोपहर 2.30 बजे अकादमी संकुल सभागार में समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। केन्द्रीय हिन्दी संस्थान आगरा के निदेषक डॉ. नंदकिषोर पाण्डेय समापन अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। बनारस हिन्दू विष्वविद्यालय के कला संकाय के पूर्व अधिष्ठाता प्रो. रामचन्द्र पाण्डेय, राजस्थान हिन्दी ग्रन्थ अकादमी की निदेषक डॉ. अनीता नायर, उप शासन सचिव रंजीता गौतम, राजभवन जयपुर के सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी लोकेष कुमार शर्मा विषिष्ट अतिथि के रूप में षिरकत करेंगे। समारोह की अध्यक्षता भाषा विभाग राजस्थान के पूर्व निदेषक देवर्षि डॉ. कलानाथ शास्त्री करेंगे। इससे पूर्व तीन सत्रों में ‘‘ब्रज संस्कृति और कलान् कौ उत्कर्ष’’, ‘‘ब्रज संस्कृति और सामाजिक समरता : वैष्विक परिदृष्य’’ एवं ‘‘कृष्ण चेतना कौ विष्व-व्यापी स्वरूप’’ विषय पर चर्चा होगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan Brajbhasha Academys two-day International seminar on September 1
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan brajbhasha academys, international seminar, brajbhasha akademi, secretary, dr jn vijay, department of arts, literature and archeology, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved