जयपुर । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है और जयपुर का प्रदर्शन इस बार शानदार रहा है। जयपुर का रिजल्ट 90.64% रहा है। परीक्षा में जयपुर के कुल 46,588 छात्र शामिल हुए थे, जो 7 से 30 मार्च के बीच आयोजित हुई थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस साल राजस्थान बोर्ड दसवीं में 10 लाख 62 हजार 341 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे। परीक्षा सात से 30 मार्च के बीच हुई थी। पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 90.49 प्रतिशत रहा था। यह रिजल्ट परीक्षा समाप्ति के 50 दिन बाद जारी किया गया। इस साल लोकसभा चुनाव के कारण देरी हुई और रिजल्ट करीब 60 दिन बाद जारी किया।
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 के अनुसार, इस वर्ष 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 10,60,751 विद्यार्थी पंजीकृत थे। कुल 10,39,895 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में शामिल होने वाले लड़कों की संख्या 5,50,050 और लड़कियों की संख्या 4,89,845 थी। कुल 9,67,392 छात्र इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं।
इस साल का रिजल्ट कई मायनों में खास रहा। पिछले साल जयपुर का परिणाम 92.30% था, हालांकि इस बार भी जयपुर ने अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखी है। इस साल बोर्ड ने 33 की जगह 50 जिलों के अनुसार परिणाम तैयार किया। पूर्व गहलोत सरकार द्वारा प्रदेश में नए जिलों का गठन किया गया था, जिसके चलते इस बदलाव को लागू किया गया। अब, 10वीं से 12वीं के सभी परिणाम 50 जिलों के अनुसार जारी किए जा रहे हैं।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope