जयपुर। राजस्थान के चुनावी में हवाला कारोबार भी तेजी से चल रहा है। सडक़ के साथ-साथ अब ट्रेन के जरिए भी हवाला कारोबार चल रहा है। राजस्थान राजधानी जयपुर में शनिवार को एटीएस ने बड़े हवाला कांड का खुलासा किया है। भारी मात्रा में तीन अलग अलग रेलवे स्टेशनों से केश, सोना और चांदी बरामद की है। दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस में करोड़ों का कैश और कई क्विंटल चांदी बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक अजमेर, जयपुर और बेवाड़ रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेन के अंदर से बड़ी मात्रा में कैश और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। जयपुर जंक्शन पर शनिवार रात इस एक्सप्रेस में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान इतने बड़े कैश और सोने-चांदी का खजाना उनके हाथ लगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली से आई आश्रम एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में रखे बोरों में 1.20 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए। इसके अलावा बड़ी मात्रा में पुलिस ने बोरों में भरे सोने व चांदी भी बरामत किए। पुलिस के मुताबिक साढ़े चार किलो सोना व दो क्विंटल चांदी बरामद की गई है। बताया जाता है कि एटीएस ने जीआरपीएफ, आरपीएफ के साथ मिलकर यह कार्रवाई की।
कर्नाटक में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र ने दी हरी झंडी
चीनी नागरिकों को धोखाधड़ी से वीजा दिलाने में मदद करने पर कार्ति के दोस्त को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा
मप्र: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर भाजपा-कांग्रेस की अपनी-अपनी ढपली
Daily Horoscope