जयपुर। राजस्थान विधानसभा के इस साल होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने हरियाणा की पूर्व मंत्री और विधायक किरण चौधरी समेत 4 नेताओं को एआईसीसी को-आर्डिनेटर लगाया है। इनमें किरण चौधरी के अलावा सांसद रंजीता रंजन, पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत औऱ पूर्व सांसद शमशेर सिंह डुल्लो हैं।
खास खबर नई दिल्ली ब्यूरो के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे ने इनके साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बी पी सिंह और राजस्थान के पूर्व पीआरओ राजेंद्र सिंह कुंपावत को वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री के साथ अटैच किया है। ये दोनों राजस्थान विधानसभा के चुनाव संपन्न होने तक जिम्मेदारी संभालेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजस्थान के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों कई विधायकों को बतौर पर्यवेक्षक लगा चुकी है। ये पर्यवेक्षक विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में फील्ड में जाकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मीटिंग भी कर चुके हैं।
हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी पड़ी भारी, वोट शेयर के हिसाब से जम्मू कश्मीर में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी : पीएम मोदी
RBI ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा, मौद्रिक नीति का रुख न्यूट्रल किया
हरियाणा में BSP जीरो पर आउट : मायावती बोली -जाट बदलें अपनी जातिवादी मानसिकता
Daily Horoscope