• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 : सभी 7 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे

Rajasthan Assembly By-election-2024: There will be tight security arrangements on polling day in all 7 constituencies - Jaipur News in Hindi

-सीएपीएफ, आरएसी, राजस्थान पुलिस और होम गार्ड के 9 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे


जयपुर।
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 के मद्देनजर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों रामगढ़, दौसा, झुंझनूं, सलूम्बर, चौरासी, खींवसर और देवली-उनियारा में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि मतदान दिवस 13 नवम्बर को इन क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। इन क्षेत्रों में 9 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए गए हैं। इनमें केंद्रीय पुलिस बलों की 43 कंपनियां मतदान के दौरान कानून-व्यवस्था की निगरानी एवं सुरक्षा करेंगी। रामगढ़ और दौसा में 9-9, खींवसर में 8, देवली उनियारा में 6, चौरासी में 5, झुंझुनूं में 4 और सलूम्बर में 2 कंपनियों को संवेदनशील मतदान केंद्रों में तैनात किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आरएसी (राजस्थान आर्म्ड कांस्ट्यूबलरी) की कुल 17 कम्पनियां तैनात होंगी, जिनमें रामगढ़, झुंझुनू, सलूम्बर, चौरासी और देवली-उनियारा में 2-2, दौसा में 3 तथा खींवसर में 4 कंपनियां तैनात होंगी. इसके अतिरिक्त, सभी राज्य पुलिस के कुल 6,275 कार्मिक और होमगार्ड के 650 जवान तैनात किए गए हैं।

महाजन ने बताया कि मतदान दिवस पर सघन जांच एवं निगरानी के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वॉड, एसएसटी दल तैनात रहेंगे। चुनाव खर्च के लिहाज से संवेदनशील मतदान केंद्रों में अतिरिक्त निगरानी टीमें तैनात की गई है। मतदान के दौरान 1,122 मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। एक ही लोकेशन पर 3 मतदान केंद्रों पर एक कैमरा और तीन मतदान केंद्रों से अधिक पर दो कैमरे मतदान कक्ष के बाहर लगाए जाकर मतदाताओं की लाइन व कानून व्यवस्था का जायजा लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित संपूर्ण जिले में भी कानून व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं। बाहरी अवांछित व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के उद्देश्य से सीलिंग और चेकिंग की कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन 7 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 1,915 मतदान केंद्र कुल 1,366 लोकेशन पर हैं, जिनमें से 604 मतदान लोकेशन को संवेदनशील माना गया है। इन सभी लोकेशन पर केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात की जाएंगी। इनके अतिरिक्त 239 कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील लोकेशन हैं, जिन पर आरएसी की तैनाती रहेगी। इस प्रकार, कुल 843 मतदान केंद्र लोकेशन ऐसे हैं, जहां सुरक्षा बल की कड़ी निगरानी में रहेंगे। दौसा और खींवसर के सभी मतदान दल लोकेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

72 एफएस, 72 एसएसटी और 21 क्यूआरटी दल तैनात

महाजन ने बताया कि प्रत्येक 10 मतदान केंद्रों पर एक विशेष पुलिस टीम तैनात की जाएगी। साथ ही, प्रति 10-12 बूथों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। मतदान दिवस पर सघन जांच और निगरानी के लिए तीन व्यय संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों यथा रामगढ़, दौसा एवं खींवसर में 12-12 उड़न दस्ते (एफएस) और स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) तैनात किए गए हैं, शेष 4 विधानसभा क्षेत्रों में 9-9 एफएस और एसएसटी लगाए गए हैं। इस प्रकार, कुल 72 एफएस और एसएसटी द्वारा नजर रखी जा रही है. सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण भी 100 मिनट की समय सीमा के भीतर ही किया जा रहा है। रात्रि-गश्त के जरिए पुलिस रात में भी कानून एवं व्यवस्था बनाए रखे हुए है। इन 7 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 313 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।

राज्य में इन 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के दृष्टिगत 12 अंतरराज्यीय पुलिस नाके तथा आबकारी विभाग के 11 नाके लगाए गए हैं, जबकि अंतरजिला एवं अन्तःजिला पुलिस नाकों की संख्या 30 है। इन सभी 53 नाकों पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan Assembly By-election-2024: There will be tight security arrangements on polling day in all 7 constituencies
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, rajasthan assembly by-election, chief electoral officer, naveen mahajan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved