• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 7 विधानसभा क्षेत्रों में 69.72 प्रतिशत मतदान हुआ, खींवसर में सर्वाधिक 75.8 प्रतिशत वोट डाले गए

Rajasthan Assembly By-election-2024 69.72 percent voting took place in 7 assembly constituencies, highest 75.8 percent votes were cast in Khinvsar - Jaipur News in Hindi

-वर्ष 2023 के विधानसभा आम चुनाव के मुकाबले खींवसर में मतदान प्रतिशत बढ़ा, होम वोटिंग के जरिए 3,127 वरिष्ठजन और दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया


जयपुर।
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 में रामगढ़, दौसा, चौरासी, झुंझुनू, खींवसर, देवली-उनियारा और सलूम्बर विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को मतदान संपन्न हुआ। प्रदेश के इन 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 69.72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इसमें होम वोटिंग के माध्यम से किया गया 0.16 प्रतिशत मतदान भी शामिल है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि गुरुवार को मतदान से जुड़े दस्तावेजों की पर्यवेक्षकों तथा प्रत्याशियों अथवा उनके प्रतिनिधियों के समक्ष संवीक्षा के बाद मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े प्राप्त हुए हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना 23 नवम्बर को होगी।

खींवसर में वर्ष 2023 के मुकाबले मतदान प्रतिशत बढ़ा—

महाजन ने बताया कि 7 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 69.72 प्रतिशत मतदान हुआ है। वर्ष 2023 में विधानसभा आम चुनाव के दौरान इन क्षेत्रों में 74.74 प्रतिशत मतदान हुआ था। खींवसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में वर्ष 2023 के मतदान प्रतिशत 73.49 की तुलना में अब उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़कर 75.8 हो गया है। उपचुनाव के दौरान 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की परस्पर तुलना में सर्वाधिक मतदान भी खींवसर में और दौसा में सबसे कम 62.45 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, अंतिम आंकड़ों के अनुसार विधानसभाओं में ईवीएम और होम वोटिंग से हुए मतदान को जोड़कर क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत इस प्रकार है:

खींवसर: 75.8

रामगढ़: 75.37

चौरासी: 74.46

सलूम्बर: 67.98

झुंझुनू: 66.35

देवली-उनियारा: 65.51

दौसा: 62.45

तीन विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने बाजी मारी—

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 7 में से तीन विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा। झुंझुनू, रामगढ़ और सलूम्बर क्षेत्रों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत क्रमश: 67.06, 76.2 और 68.74 तथा पुरुषों का मतदान प्रतिशत क्रमश: 65.28, 74.48 और 66.8 रहा। खींवसर विधानसभा क्षेत्र में पिछले वर्ष हुए विधानसभा आम चुनाव 2023 की तुलना में इस उपचुनाव में महिलाओं की मतदान में भागीदारी भी बढ़ी है। वर्ष 2023 में खींवसर क्षेत्र में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 72.22 से बढ़कर अब उपचुनाव में 74.61 प्रतिशत हो गया है।

कुल 4,938 ईटीपीबी मतपत्र डाउनलोड—

महाजन के अनुसार, उपचुनाव के लिए 7 विधानसभा क्षेत्रों में सेवा नियोजित मतदाताओं (सर्विस वोटर) के लिए इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट मैनेजमेंट सिस्टम (ईटीपीबीएमएस) के जरिए कुल 5,465 मतपत्र जारी किए गए । इनमें से अब तक 4,938 मतदाताओं के लिए मतपत्र डाउनलोड किए गए हैं, जो कुल मतों का 90.36 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में सेवा नियोजित मतदाताओं के लिए सर्वाधिक 3,310 मतपत्र जारी हुए हैं। 23 नवम्बर को मतगणना शुरू होने से पहले प्रात: 7:59 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी के पास पहुंचने वाले सभी ईटीपीबी को मतगणना में शामिल किया जाएगा.

सी-विजिल एप पर मिली सभी 330 शिकायतें निस्तारित—

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव के लिए 15 अक्टूबर को 7 जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से आयोग के सी-विजिल एप पर आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बंधित कुल 330 शिकायतें प्राप्त हुई, जो सभी निस्तारित कर दी गई हैं। वर्तमान में सी-विजिल पर कोई भी शिकायत लंबित नहीं है। शिकायतों के निस्तारण की अवधि 100 मिनट है. उन्होंने बताया कि राजस्थान में सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की औसत अवधि लगभग 23 मिनट रही. शिकायतों के निस्तारण में नागौर जिले का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा।

कुल 19.37 लाख मतदाता और 69 प्रत्याशी—

महाजन ने बताया की विधानसभा उपचुनाव-2024 के लिए 7 विधानसभा क्षेत्रों में 19,37,485 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें महिला और पुरुष मतदाताओं की संख्या क्रमश: 9,32,742 और 10,04,736 है। साथ ही, 7 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 69 प्रत्याशी हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan Assembly By-election-2024 69.72 percent voting took place in 7 assembly constituencies, highest 75.8 percent votes were cast in Khinvsar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, rajasthan assembly by-election, ramgarh, dausa, chaurasi, jhunjhunu, khinvsar, deoli-uniyara, salumber, voting, chief electoral officer, naveen mahajan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved