• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोरोना से जंग में राजस्थान सभी पैरामीटर्स पर आगे - मुख्यमंत्री

Rajasthan ahead of all parameters in battle with Corona - Chief Minister - Jaipur News in Hindi

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान सहित 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना प्रबंधन को लेकर वीडियो कांफ्रेंस की । इस वीडियो कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री ने कोरोना प्रबंधन के जिन महत्वपूर्ण पैरामीटर्स पर चर्चा की, राजस्थान का प्रदर्शन उन सभी मापदंडों पर उत्कृष्ट रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना से मृत्युदर एक प्रतिशत से नीचे लाना सभी राज्यों काप्रमुख लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोगियों की मृत्यु के कारणों का विश्लेषण हो। राज्यों का यह प्रयास होना चाहिए कि पाॅजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे रहे। जांचों की संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए। रोगियों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन सप्लाई रहे।
प्रधानमंत्री ने कोविड से बचावके लिए समाज को और जागरूककरने पर बल दिया।मृत्यु दर को लगातार एक प्रतिशत से नीचे रख रहेमुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार द्वाराकिए जा रहे बेहतर कोरोना प्रबंधन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना से जंग जीतने के मामले में बताए गएसभी मापदंडों पर राजस्थान अग्रणी रहा है और अन्य राज्यों से बेहतर स्थिति में है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकारके प्रयासों से प्रदेश में मृत्यु दर लगातार एक प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। राज्य में वर्तमान में मृत्यु दर 0.89 प्रतिशत ही है। राजस्थान में मृत्यु के कारणों केविस्तृत विश्लेषण की व्यवस्था कोरोना के शुरूआती दौर से ही की हुई है।राजस्थान में आरटीपीसीआर से हो रही है शत-प्रतिशतजांचेंश्री गहलोत ने प्रधानमंत्री को सुझाव दिया कि पूरे विश्व में आरटीपीसीआर टेस्ट सबसे विश्वसनीय हैं। देश के सभी राज्यों में राजस्थान की तरह शत-प्रतिशत टेस्ट रैपिड एंटीजन टेस्ट की बजाय आरटीपीसीआर पद्धति से होने चाहिएं। देश में राजस्थान एवं तमिलनाडु दो ही राज्य हैं, जहां शत-प्रतिशत जांचें आरटीपीसीआर पद्धति से ही की जा रही हैं। राजस्थान में आरटीपीसीआर से लगभग 42 लाख जांचें की जा चुकी हैं। केस पाॅजिटिविटी रेट राज्य में 5.8 प्रतिशत है, जो कि राष्ट्रीय औसत 6.89 प्रतिशत से काफी बेहतर स्थिति में है। राज्य सरकार शीघ्र ही इसे 5 प्रतिशत से नीचे लाने के लिए पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। साथ ही प्रतिदिन जांच क्षमता भी 60 हजार तक पहुंचाई जा चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था को मेडिकल काॅलेज, जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी लेवल तक भी सुदृढ किया गया है। अस्पतालों में बडे आॅक्सीजन प्लांट, पाइपलाइंस, ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स, स्टोरेज आदि क्षमताओं को व्यापक रूप से बढ़ाया गया है। इसका परिणाम है कि राज्य में आवश्यकता से कहीं अधिक ऑक्सीजन की उपलब्धता है। आईसीयू, ऑक्सीजन तथा वेंटिलेटर्सव्यवस्था को बढ़ायामुख्यमंत्री ने वीसी में कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना की पहली पीक में ही आईसीयू बैड, ऑक्सीजन बैड तथा वेंटिलेटर्स की क्षमताओं को काफी बढ़ा दिया था। इसी का परिणाम है कि हम दूसरी लहर में भी कोरोना से प्रभावी रूप से लड़ पा रहे हैं। राज्य में उपलब्ध ऑक्सीजन बैड में से 26 प्रतिशत, आईसीयू बैड में से 44 प्रतिशत तथा वेंटिलेटर्स में से 18 प्रतिशत पर ही वर्तमान में रोगी हैं। इससे जाहिर है कि जरूरत से कहीं ज्यादा स्पेयर क्षमता भी मौजूद है। दृढ़ इच्छाशक्ति से उठाए कदमों की देशभर में हुई सराहना गहलोत ने वीसी में अवगत कराया कि राजस्थान ने सामाजिक जागरूकता लाने के लिए कईचरणों में जागरूकता अभियान चलाए हैं। वर्तमान में 2 अक्टूबर से बड़े स्तर पर प्रभावी जन आन्दोलन निरंतर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अन्य प्रभावी कदमों के रूप में पटाखों पर प्रतिबंधलगाया,देश का पहला राज्य जिसने मास्क को अनिवार्य करने के लिए कानून बनाया।इसके अलावा शादी, सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक आयोजनों में एकत्रित होने वाले लोगों की संख्या को 100 तक सीमित रखने के लिए जुर्माना बढ़ाने, 8 जिला मुख्यालयों पर रात्रिकालीन कर्फ्यू, आदि ऐसे महत्वपूर्ण कदम थे, जिनमें राजस्थान देश के अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय उदाहरण बना। दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ लिए गए राज्य सरकार के इन कदमों की देशभर में सराहना हुई है। मुख्यमंत्री ने कहाकि प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी से जीतने के लिए जो गाइडलाइंस बताई है, राजस्थान उन पर पहले से ही बेहतर स्थिति में है। राज्य सरकार लगातार प्रदेश के मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है।आगे भी हम कोई कमी नहीं रखेंगे।-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan ahead of all parameters in battle with Corona - Chief Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister, jaipur news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved