जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद ने देवली-उनियारा में एसडीएम अमित चौधरी के साथ हुई मारपीट के मामले में आक्रोश जताया। परिषद के अध्यक्ष महावीर खराड़ी के नेतृत्व में अधिकारियों के एक दल ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन को ज्ञापन सौंपकर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद ने एक प्रस्ताव पारित करके कहा है कि अगर गुरुवार सुबह तक नरेश मीणा की गिरफ्तारी नहीं की गई, तो पूरे प्रदेश में आरएएस अफसर हड़ताल करेंगे । वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है और सख्त से सख्त कार्रवाई होगी ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह मामला तब सामने आया जब नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी के साथ गुस्से में आकर दुर्व्यवहार किया, जिसमें एसडीएम को थप्पड़ मारा गया। इस घटना के बाद प्रशासनिक सेवा परिषद ने प्रशासन और चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई की अपील की है।
इसके साथ ही, परिषद ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट को सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की है, जिसके तहत दो गनमैन की तैनाती की मांग की गई है। परिषद का मानना है कि इस तरह के घटनाओं से प्रशासन की कार्यक्षमता और अधिकारों का उल्लंघन होता है, और इसे लेकर अधिकारियों में असुरक्षा का माहौल बन सकता है।
यह घटना राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है, और परिषद ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई है।
अजित पवार को बड़ी राहत, आयकर विभाग द्वारा सीज संपत्तियां मुक्त करने का आदेश
किसान आंदोलन में हरियाणा के नहीं, पंजाब के जत्थेदार किसान - कृष्ण बेदी
एनडीए के पक्ष में माहौल बनाना हमारा मकसद, जनता चुनेगी विकास वाली सरकार - उपेंद्र कुशवाहा
Daily Horoscope