जयपुर। जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के महिला चिकित्सालय में सरकारी क्वार्टर में रह रही रेजीडेंट डॉक्टर साक्षी गुप्ता (Resident doctor Sakshi Gupta ) ने मौत को गले लगा लिया। पुलिस आईपीसी की धारा-306 के तहत केस दर्ज कर जांच कार्रवाई करेगी। पुलिस ने साक्षी का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। मेडिकल कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल वार्डन को निलंबित कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी कॉलेज के तीनों अतिरिक्त प्राचार्य की जांच कमेटी गठित कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पंजाब के फजिल्का निवासी डॉ. साक्षी जयपुर के सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय के सरकारी क्वार्टर में रहकर पीजी कर रही थी। वह पीजी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। साक्षी ने मंगलवार देर रात फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बुधवार सुबह जब वह ड्यूटी पर नहीं गई तब साथी छात्रा ने उनके क्वार्टर का गेट खोला तब घटना की जानकारी सबके सामने आई। घटना की सूचना पर शाम को उसके परिजन जयपुर पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया है कि साक्षी के सीनियर्स उसे टॉर्चर और अपमानित करते थे। इससे परेशान होकर साक्षी ने आत्मत्या का रास्ता चुना।
यूपी में आतंकी गिरफ्तार, नूपुर शर्मा को मारने की मिली थी जिम्मेदारी
लेखक सलमान रुश्दी पर पश्चिमी न्यूयॉर्क में व्याख्यान से पहले हमला
क्रिप्टो-करेंसी में काम करने वाली कंपनियों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई
Daily Horoscope