• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रेलवे ने मनाया स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ाः महाप्रबंधक अमिताभ ने दिलाई शपथ

Railways celebrated cleanliness is service Fortnight: General Manager Amitabh administered the oath - Jaipur News in Hindi

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा इस वर्ष 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली। मुख्यालय पररसर में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को महाप्रबंधक अमिताभ ने उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में रेलवे अधिकारियों तथा कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। सभी रेल कर्मियों ने 100 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने तथा 100 अन्य व्यक्तियों को इस कार्य के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
स्वच्छता शपथ के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मुख्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत सामूहिक वृक्षारोपण किया गया। साथ ही पोस्टर, सेल्फी प्वाइंट आदि लगाकर अभियान के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक अमिताभ के साथ अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी, प्रमुख मुख्य इंजीनियर जी एल गोयल, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विजय कुमार, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता, मुख्य चल स्टॉक इंजीनियर ( फ्रेट एवं ईएमएचएम) मनीष कुमार तथा उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडलों, कारखानों एवं अन्य इकाइयों में भी स्वच्छता शपथ और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक, मुख्य कारखाना प्रबंधक स्तर के अधिकारियों ने रेल कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कई स्टेशनों पर स्काउट गाइड द्वारा स्वच्छता रैली निकाल कर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इस अभियान के अंतर्गत बुधवार को सफाई एवं सुरक्षा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत रेलवे स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों तथा अन्य रेल इकाइयों में सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे तथा उन्हें सुरक्षा एवं अन्य उपकरण प्रदान किए जायेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Railways celebrated cleanliness is service Fortnight: General Manager Amitabh administered the oath
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, north western railway, swachhata hi seva campaign, cleanliness oath, tree plantation, ek ped maa ke naam, railway officials, railway employees, \r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved