जयपुर।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 4 अगस्त को राजस्थान आएंगे। वे यहां के
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। उनके दौरे की तैयारियों के लिए
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडेय, सचिव
विवेक बंसल जयपुर पहुंचे है। वे राजस्थान के बाढ़ प्रभावित जिले पाली,
सिरोही, बाड़मेर, जालौर और जैसलमेर का दौरा करेंगे। इसके बाद गुजरात के
बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाने का कार्यक्रम है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उनके दौरे के संबंध में
कांग्रेस के महासचिव अविनाश पांडेय ने बुधवार को पीसीसी में पत्रकारों को
बताया कि कांग्रेस की सभी जिला इकाईयों को बाढ़ राहत के कार्य में लगा दिया
है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का
दौरा कर रहे हैं। कांग्रेस की तरफ से राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा
है। उन्होंने भाजपा नेताओं के इस आरोप से इनकार किया कि कांग्रेस बाढ़
पीड़ितों के नाम पर राजनीति कर रही है। उनका कहना था कि आपदा की स्थिति में
कांग्रेस पार्टी और कार्यकर्ता पूरी तरह पीड़ितों के साथ है।
पांडेय
ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश कांग्रेस में किसी तरह की कोई
गुटबाजी नहीं है। सभी एक है, हां मतभेद हो सकते है लेकिन पार्टी एकजुट है।
राहत सामग्री को झंडी दिखाई
पीएम मोदी सोमवार को सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या में वांछित मुठभेड़ में ढेर
Daily Horoscope