जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को (आज) राजस्थान के एकदिवसीय दौरे पर आएंगे। वे यहां दो चुनावी रैलियों व पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करेंगे। राहुल की इन रैलियों के लिए पार्टी ने विशेष इंतजाम किए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राहुल गांधी सूरतगढ़, गंगानगर तथा बूंदी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं जयपुर के रामलीला मैदान में उनका पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है। जयपुर में होने वाले कार्यक्रम में राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों से चुने हुए बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है।
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राहुल का राजस्थान में यह पहला दौरा होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी राहुल के साथ तीनों जगह मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कांग्रेस ने अभी तक राजस्थान के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
आपको बता दें कि राज्य में कुल 25 सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण में 29 अप्रैल को 13 सीटों और छह मई को 12 सीटों पर चुनाव होगा।
दिल्ली में सबसे अधिक फर्जी यूनिवर्सिटी, यूजीसी ने सूची जारी की, यहां देखें
मणिपुर में कुकी-ज़ो लोगों की गिरफ्तारी के खिलाफ बेमियादी बंद से 2 जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त
एशियाई खेल - अन्नू रानी ने किया सीज़न का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भालाफेंक में स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope