• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राडो के ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर ऋतिक रोशन ने जयपुर में राडो के एक्सक्लूसिव स्टोर में फेस्टिव सीजन 2023 कलेक्शन लॉन्‍च किया

Rados Global Brand Ambassador Hrithik Roshan launches Festive Season 2023 collection at Rados exclusive store in Jaipur - Jaipur News in Hindi

जयपुर। मशहूर स्विस लग्ज़री घड़ी निर्माता, राडो ने जयपुर में टोंक रोड पर अपने एक्सक्लूसिव स्टोर के भव्‍य शुभारंभ की घोषणा की है। इस विशेष अवसर को यादगार बनाने के लिए राडो के ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर और बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे जिन्होंने घड़ियों की उत्कृष्ट कैप्टेन कुक रेंज का अनावरण किया। जयपुर में यह नया स्टोर घड़ी प्रेमियों के लिए शानदार स्थान का प्रतीक है। यहाँ ब्रांड के नवाचार, शुद्धता और स्टाइल की विरासत को पूरी तरह डिस्प्ले किया गया है। इस स्टोर की रूपरेखा इस प्रकार तैयार की गई है जिससे कि ग्राहकों को राडो की प्रतिष्ठित घड़ियों के व्यापक संकलन के साथ आकर्षक अनुभव प्राप्त होता है।


अपनी जबर्दस्‍त स्टाइल और करिश्‍मा के लिए मशहूर, ऋतिक रोशन ने अपनी स्टार इमेज से समारोह में चार चाँद लगा दिए। उन्होंने नई आर808 स्केलेटन मूवमेंट के साथ शानदार कैप्टेन कुक हाई-टेक सिरेमिक स्केलेटन का अनावरण किया। यह पहले से बेहद सफल मॉडल के तकनीकी और खूबसूरती के दोनों आकर्षण को बढ़ाता है जो शहरी परिवेश या बीहड़ स्थानों में खोजकर्ताओं के लिए समान रूप से उपयोगी है। अब कैप्टेन कुक श्रृंखला में मैट ओलिव-ग्रीन और रोज-गोल्ड के चमकीले रंगों में एक नया वर्जन शामिल हो गया है जो ब्रांड के “आर्ट ऑफ़ स्केलेटनैजेशन’ थीम को विस्तारित करता है।

समारोह के बारे में ऋतिक रोशन ने कहा, “राडो के नए फेस्टिव सीजन कलेक्शन को लॉन्च करने के लिए जयपुर में इसके सबसे नए मोनोब्रांड स्टोर में आकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। मैं 12 वर्षों से अधिक समय से राडो टीम से जुड़ा हुआ हूँ और इन वर्षों में इस ब्रांड ने भारतीय बाज़ार के साथ जिस ख़ूबसूरती से अनुकूलन किया है, वह मेरे लिए आश्चर्यजनक रहा है। यह ब्रांड वेडिंग्स से लेकर फेस्टिवल्स तक, भारतीय अवसरों के लिए लगातार लग्ज़री वाच प्रदान करना प्रदान करता रहा है। इसके कलेक्शन्स में आकर्षक लुक्स के साथ हाई-टेक सामग्रियों का मिश्रण है, जो क्‍वॉलिटी और स्टाइल की गारंटी करते हैं। मैं खुद को राडो की उत्कृष्टता के प्रति बिना किसी समझौते वाली कमिटमेंट की भावना के करीब पाता हूँ और यही चीज इसे मेरा मनपसंद ब्रांड बनाती है। मैं ऐसे ब्रांड से जुड़कर बहुत खुश हूं जोकि इनोवेटिव, डायनैमिक होने के साथ ही महत्‍वपूर्ण एवं भविष्यवादी अहसास के साथ आश्चर्यजनक है।”

घड़ी की खूबियों के बारे विस्तार से बताते हुए ब्रांड के प्रवक्ता ने कहा कि, “कैप्टेन कुक की श्रृंखला में समझौताहीन गुणों के साथ मशहूर नई घड़ी में चमकीले रोज गोल्ड पीवीडी पॉलिश के साथ नए मैट ओलिव-ग्रीन रंग में हाई-टेक सेरेमिक निर्माण में खनिजों की जबर्दस्‍त ताकत मौजूद है। अजनबी और जीवंत स्थानों में दृढ़-संकल्प इनोवेटर्स की कलाइयों के लिए साफ़ तौर पर स्वाभाविक अपनी विशिष्टता के साथ यह घड़ी उनकी यात्रा के बिलकुल अनुरूप है। इस बार नए कैप्टेन कुक में हल्‍का सा स्पोर्टियर डायरेक्‍शन दिया गया है जिसका श्रेय एक मैचिंग ओलिव-ग्रीन रबर स्ट्रैप को जाता है। यह स्ट्रैप इस घड़ी के डाइवर मॉडलों में इस्‍तेमाल किये गये स्‍ट्रैप के जैसा है और खुशनुमा, बिलकुल उच्च-तकनीक सेरेमिक की विचारपूर्ण क्लोजिंग टच से लैस है। इसमें एक छोटा, सुंदर क्लैस्प-कवर है जिसमें भरोसेमंद, रोज-गोल्ड रंग की दो पुशबटन्‍स लगी हैं।”

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rados Global Brand Ambassador Hrithik Roshan launches Festive Season 2023 collection at Rados exclusive store in Jaipur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, rado, global brand ambassador, bollywood superstar, hrithik roshan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved