जयपुर । स्कूली विद्यार्थियों में वित्तीय साक्षरता को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा राजस्थान के सभी जिलों के राजकीय विद्यालयों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अग्रणी जिला प्रबंधक पी. एम. बुनकर ने बताया कि शुक्रवार को जयपुर जिले में ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन रुडसेट संस्थान (ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र) में किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि इस प्रश्नोत्तरी में जिलों के सभी ब्लॉकों के राजकीय विद्यालयों के आठवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया। ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रश्नोत्तरी में प्रथम तीन विजेताओं को सम्मानित किया गया है। ब्लॉक स्तर पर शुरू हुई इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर एवं राज्य स्तर के बाद राष्ट्रीय स्तर पर भी होगा।
आयोजन में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि, जिले के अग्रणी बैंक कार्यालय के प्रतिनिधि, आर सेटी निदेशक, जिले के वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता एवं वित्तीय साक्षरता केन्द्रों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
एनआईए जांच में मिले संकेत : 'भारत में अशांति पैदा करने के लिए खालिस्तान समर्थक भावनाओं का फायदा उठा रहा पाक'
अशांत मणिपुर - फिल्म अभिनेता राजकुमार कैकू ने भाजपा छोड़ी, जातीय संघर्ष से निपटने में सरकार की 'अक्षमता' का हवाला दिया
गुरुग्राम में फर्जी दस्तावेजों के जरिए एनआरआई की जमीन हड़पने के आरोप में 5 गिरफ्तार
Daily Horoscope