• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रीट पेपर लीक मामला - रूपयों के लेन देन को लेकर मानसिक दबाव में आये पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ सहायक ने की आत्महत्या

PWD junior assistant commits suicide under mental pressure over money transaction in reet paper leak case - Jaipur News in Hindi

टोंक । रूपयों के लेन देन को लेकर काफी मानसिक दबाव में आये पीडब्ल्यूडी नैनवा बून्दी हाल हिंडोली के कनिष्ठ सहायक ने मंगलवार सुबह ने अपने निजी आवास पर रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतक के भाई ने पुलिस को एक सुसाइड नोट दिया है। मामले में नगरफोर्ट पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
टोंक एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि आज मंगलवार को प्रातः 7 बजे पुलिस को ईत्तला मिली कि 2 साल से प्रति व्यक्ति पर हिंडोली जिला बूंदी में कार्यरत पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ सहायक लोकेश पुत्र लडडु लाल मीणा (27) निवासी रानीपुरा थाना नगरफोर्ट ने अपने निजी आवास पर रस्सी से फंदा लगाकर कडे से लटककर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर थानाधिकारी नगरफोर्ट मय जाप्ता मौके पर पहुंचे एवं उच्चाधिकारियों को घटन से अवगत कराया। जिस पर वृत्ताधिकारी उनियारा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक भी मौके पर पहुंचे ।
एसपी त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के भाई द्वारा हैंगिग मे काम ली गई रस्सी एवं एक सुसाईड नोट पुलिस को सुपुर्द किया। एफएसएल टीम एवं एमओबी टीम को मौके पर बुलाया गया एवं शव का पंचनामा तैयार कर मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड पीएचसी नगरफोर्ट पर करवाया गया एवं लाश परिजनों को सुपुर्द की गई ।
एसपी ने बताया कि मृतक के पिता लडडु लाल मीणा द्वारा घटना की एफआईआर हेतु लिखित तहरीर पेश की। जिस पर 11 लोगो के खिलाफ एफआईआर संख्या 20 / 2022 अन्तर्गत धारा 306,384,420, 406, 120 बी आईपीसी एवं 3 ( 2 ) (5) एससी एसटी (पीए) एक्ट थाना नगरफोर्ट पर पंजिबद्ध की गई जिसका अनुसंधान वृत्ताधिकारी वृत्त उनियारा द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया गोपनीय जानकारी करने पर सामने आया है कि रूपयों के लेन देन को लेकर मृतक काफी मानसिक दबाव मे था । विभिन्न पहलुओं की जांच एवं सुसाईड नोट, पूछताछ एवं बयानों के बाद सम्पूर्ण स्थिति का खुलासा होगा ।
एसपी त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों द्वारा मुल्जिमों की गिरफतारी की मांग को लेकर शव को गांव के बाहर रोक लिया एवं मांग की कि जब तक मुल्जिम गिरफतार नही होंगे तब तक दाह संस्कार नही करेंगे । इस पर पुलिस द्वारा समझाईश की गई इस अवसर क्षेत्रीय विधायक हरीश मीणा भी मौके पर पहुंचे एवं सही एवं निष्पक्ष अनुसंधान के लिये कहा इस पर परिजन दाह संस्कार के लिये सहमत हो गये और शांतिपूर्ण दाह संस्कार सम्पन्न हुआ ।
टोंक एसपी त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस द्वारा प्रथक-प्रथक पांच टीमे गठित की गई है। जिसमे एक आरोपी को दस्तयाब कर लिया है। शेष की तलाश जारी है। मौके पर पूर्ण शांति है एवं निगरानी जारी है ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PWD junior assistant commits suicide under mental pressure over money transaction in reet paper leak case
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pwd, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved