जयपुर। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर 10 जून,2019 को होने वाले नगरपालिकाओं उप-चुनाव के मतदान दिवस 10 जून को सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रों में परक्राम्य लिखित अधिनियम के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्य चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 10 जून 2019 को बहरोड़ वार्ड संख्या 22, खैरथल वार्ड संख्या 04, वैर वार्ड संख्या 14, जहाजपुर वार्ड संख्या 03, इन्द्रगढ़ वार्ड संख्या 06, सुजानगढ़ वार्ड संख्या 44, छापर वार्ड संख्या 03, बाड़ी वार्ड संख्या 23, रावतसर वार्ड संख्या 13 व 21, नोहर वार्ड संख्या 12, शाहपुरा वार्ड संख्या 12, हिण्डौन वार्ड संख्या 32 व 42, टोडाभीम वार्ड संख्या 06, आबूरोड़ वार्ड संख्या 13 एवं गजसिंहपुरा वार्ड संख्या 11 में उप चुनाव के लिए मतदान होगा।
सजा-ए-मौत पाने वाला राजस्थान का शख्स आज होगा रिहा, घटना के वक्त नाबालिग होने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान की आज पेशी, उमेशपाल अपहरण कांड का होगा फैसला
एनर्जी ड्रिंक का आनंद लेते अमृतपाल की सेल्फी वायरल
Daily Horoscope