• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

भ्रूण हत्या की विकृत मानसिकता में बदलाव के लिए जन-जागृति आवश्यक : चिकित्सा मंत्री

चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने अपने सम्बोधन में समाज में जागरुकता के साथ ही महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि राजस्थान में पीसीपीएनडीटी अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सरकार द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पीसीपीएनडीटी अधिनियम, 1994 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये राज्य सरकार द्वारा राज्य के सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए बहुसदस्यीय समुचित प्राधिकारी नियुक्त किये गये है। उन्होंने पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रभावी पालने के लिये जिलों में एक एक्सक्लूजिव अधिकारी भी नियुक्त करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि घटता लिंगानुपात किसी एक राज्य का न होकर राष्ट्रीय मुद्दा है। उन्होंने बताया कि बाल स्वास्थ्य, किशोरी स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य सेवाओं के बड़े विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जाते हैं लेकिन जब एक तरफ कन्या भ्रूर्ण की गर्भावस्था में ही हत्या कर दी जाती है तो सभी कार्यक्रम बेमानी साबित होने लगते हैं। उन्होंने भ्रूण लिंग परीक्षण की रोकथाम हेतु सभी को मिलजुल कर आमजन की भागीदारी के साथ जनजागरुकता विकसित करने के साथ ही पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही करने की अपील की। अतिरिक्त मिशन निदेशक शंकर लाल कुमावत ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

चार सत्रों में आयोजित हुयी कार्यशाला

कार्यशाला में दूसरे सत्र में अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश मीना अवस्थी ने पीसीपीएनडीटी एक्ट एवं इंटरस्टेट डिकॉय आपरेशन के कानूनी पहलू पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्रीगंगानगर जिला कलक्टर शिव प्रसाद ने अपने जिले में बेटी बचाओ को लेकर किये जा रहे बेस्ट प्रेक्टिसेज पर जानकारी दी। तृतीय सत्र में मध्यप्रदेश की राज्य सलाहकार स्वाति सिंह, पंजाब के डॉ. मुकेश सौंधी एवं उत्तरप्रदेश के डॉ. वीरेन्द्र भारती ने उनके राज्य में पीसीपीएनडीटी एक्ट के संबंध में की जा रही कार्यवाही एवं इंटरस्टेट डिकॉय आपरेशन से संबंधित अनुभवों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

चतुर्थ सत्र में निदेशक जन-स्वास्थ्य डॉ. वीके माथुर ने सत्र की अध्यक्षता की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीसीपीएनडीटी एवं परियोजना निदेशक शालिनी सक्सेना ने राजस्थान में पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना एवं बेटियां अनमोल हैं जागरुकता कार्यक्रम एवं इंटरस्टेट डिकाय आपरेशन के अनुभवों पर प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से चर्चा की।

यह भी पढ़े

Web Title-Public awakening necessary for change in distorted mindset of feticide: Medical Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: health minister dr raghu sharma, sex ratio countrywide problem, sonography in the womb, public awareness, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi, public awakening necessary for change in distorted mindset of feticide medical minister
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved