• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

आमजन को राहत पहुंचाना ही राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : ऊर्जा मंत्री

जयपुर। ऊर्जा मंत्री एवं जैसलमेर जिले के प्रभारी डॉ. बी.डी.कल्ला ने कहा है कि आमजन को राहत पहुंचाना ही राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिलना चाहिए।
डॉ. कल्ला मंगलवार जैसलमेर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा आदि मूलभूत सुविधाओं की सुनिश्चितता के साथ-साथ जिले में सरकार की योजनाओं तथा विकास कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा कर रहे थें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टीम भावना से कार्य कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जरूरतमंद तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को कहा कि बरसात के बाद अक्सर मलेरिया तथा डेंगू फैलने की आशंका रहती है इसलिए वे नहरी क्षेंत्रो तथा जलभराव वाले क्षेत्रों में एहतियातन कदम उठाएं तथा दवाईयों का पर्याप्त स्टॉक रखें। उन्होंने महात्मा गांधी निःशुल्क दवा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए तथा निःशुल्क दवाईयां के वितरण एवं निःशुल्क जांच की प्रभावी मॉनिटरिंग की हिदायत दी। प्रभारी मंत्री ने जवाहर चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था माकूल बनाने के भी निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यो को संपादित करावें। उन्होंने विशेष रूप से जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाएं रखने पर जोर दिया। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 132 केवी के जो जीएसएस स्वीकृत है उसमें कार्य को तीव्र गति से करावें। उन्होंने जिले में कृषि कनेक्शन के जो लक्ष्य दिए है उसी अनुरूप कराने के साथ ही उसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय में विद्युत कनेक्शन के संबंध में जनप्रतिनिधियाें ने जो शिकायत की है उसकी जांच कराने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन विद्युत जीएसएस की स्वीकृति जारी हो गई है उनके शीघ्र ही कार्यादेश जारी निर्धारित समय में पूर्ण करावें। साथ ही बकाया कनेक्शनों को मेरिट के आधार पर जारी करें। उन्होंने किसानाें को निर्धारित की गई समयावधि में बिजली आपूर्ति कराने पर विशेष बल दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Providing relief to the common people is the top priority of the state government: Energy Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: energy minister dr bd kalla, relief to common people, welfare schemes, state government, top priority, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved