• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

त्वरित क्रियान्वयन से आमजन को पहुंचाएं लाभ : वैभव गालरिया

Provide benefits to the common man through quick implementation: Vaibhav Galaria - Jaipur News in Hindi

-प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग ने ली बजट घोषणाओं के कार्यो की समीक्षा बैठक
जयपुर।
नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने सोमवार को सचिवालय परिसर में वीसी के माध्यम से बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में जयपुर मेट्रो के विस्तार, वाईफाई युक्त लाईब्रेरी तथा को-वर्किंग स्टेशन के निर्माण, जयपुर के निकट हाईटेक सिटी निमार्ण, रीजनल अरबन प्लानिंग बिल, विभिन्न शहरों में एलिवेटेड रोड़ निर्माण, सड़क निर्माण, आरओबी निर्माण, पार्कों का विकास, सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने सहित अन्य बजट घोषणाओं की समीक्षा की गई।

उन्होंने बैठक में कहा की राज्य सरकार की मंशानुसार गांव से लेकर कस्बे तक, शहर से लेकर जिला मुख्यालय तक विकास कार्य कराए जा रहे हैं ऐसे में प्रभावी कार्ययोजना बनाकर योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाना अतिमहत्वपूर्ण है।

गालरीया ने निर्देश दिये कि जिस बजट घोषणा के कार्यो की निविदा जारी नहीं हुई है उन्हें तत्काल जारी किया जाये। उन्होनें विकास प्राधिकरणों एवं नगर विकास न्यास के उच्चाधिकारियों को त्वरित गति से कार्य सम्पादित करवाये जाने, गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चिित करने तथा प्रगतिरत कार्यो की नियमित सघन माॅनिटरिंग करने के सख्त निर्देश भी दिये।

उन्होनें विभिन्न नगरीय निकायों में 175 करोड़ से अधिक व्यय से चल रहे पौधरोपण के कार्यो की समीक्षा भी की। गालरीया ने कहा कि पौधों को रोपने के साथ ही उनका संरक्षण और संवर्द्धन भी उतना ही जरूरी है। ऐसे में उन्होनें अपने क्षेत्रों में हुए पौधारोपण के बाद उनके संरक्षण पर ध्यान देने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी प्रदान किये।

उल्लेखनीय है कि जयपुर शहर में 5 करोड़ रू. की लागत से जनकमार्ग से सिरसी रोड़ गौतम मार्ग तक ऐलीवेटेड रोड़, 2 करोड़ रू. की लागत से सी-जोन बाईपास पर राणा कुम्भा रोड़ तक ऐलीवेटेड रोड़, 1100 करोड़ रू. की लागत से अम्बेडकर सर्किल से जवाहर सर्किल तक ऐलीवेटेड रोड़, 400 करोड़ रू. लागत से कलेक्ट्रेट सर्किल से सरदार पटेल मार्ग तक का कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण कराया जाना है तथा हाईटेक सिटी का कार्य सितम्बर, 2025 तक जयपुर मेट्रो विस्तार का कार्य फरवरी, 2025 तक एवं वाई-फाई एनेबल्ड लाईब्रेरी तथा को-वर्किंग स्टेशन का कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

बैठक में आवासन मण्डल आयुक्त डाॅ रश्मि शर्मा, नगरीय विकास विभाग के शासन उपसचिव रवि विजय एवं राकेश कुमार गुप्ता तथा सभी विकास प्राधिकरणों के आयुक्त एवं नगर विकास न्यासों के सचिव अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Provide benefits to the common man through quick implementation: Vaibhav Galaria
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, urban development and housing department, principal secretary, vaibhav galaria, took a review meeting, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved