• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सेना पर गर्व : सांसद हनुमान बेनीवाल ने छोटे दलों को नजरअंदाज करने पर उठाए सवाल

Proud of the army: MP Hanuman Beniwal raised questions on ignoring small parties - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहाकि देश की सेना पर हमें गर्व है। हालांकि, उन्होंने सर्वदलीय बैठक में छोटे दलों को नजरअंदाज करने पर केंद्र सरकार पर सवाल भी उठाए। बुधवार को जयपुर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए बेनीवाल ने कहा कि सरकार ने जो सर्वदलीय बैठक बुलाई है, उसमें छोटे दलों को आमंत्रित नहीं किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक्स हैंडल पर पोस्ट करके पूछा कि जब लोकसभा सत्र से पहले होने वाली सर्वदलीय बैठक में एक सांसद वाले दल को भी बुलाया जाता है, तो इस बैठक में छोटे दलों को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है?
बेनीवाल ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हर कार्रवाई में उनकी पार्टी सरकार के साथ है, लेकिन सरकार को सभी दलों की बात सुननी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब सभी दलों को नहीं बुलाया गया, तो बैठक का नाम सर्वदलीय क्यों रखा गया? उन्होंने मांग की कि सरकार को अब पीओके पर कब्जा करके उसे भारत में मिला लेना चाहिए।
सांसद ने पुलिस उप निरीक्षक भर्ती रद्द कराने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन पर कहा कि देशव्यापी मॉक ड्रिल के मद्देनजर वे राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए आगे का निर्णय लेंगे। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की बात भी कही।
अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में बेनीवाल ने कहाकि जल्द ही सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा और सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया और कहा कि इस वक्त देश के साथ खड़े रहना जरूरी है और उसी के अनुसार आगे की रणनीति तय की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Proud of the army: MP Hanuman Beniwal raised questions on ignoring small parties
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, rashtriya loktantrik party, rlp, hanuman beniwal, nagaur mp, praised indian army, operation sindoor, proud of army, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved