• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गिनीज बुक पैटर्न पर अब होगा प्राउड ऑफ राजस्थान रिकॉर्ड बुक का प्रकाशन

Proud of Rajasthan record book will now be published on Guinness Book pattern - Jaipur News in Hindi

जयपुर। मारवाड़ी इंटरनेशनल फैडरेशन भी अब गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तर्ज पर राजस्थान में प्राउड ऑफ राजस्थान पुस्तिका प्रकाशित करेगा। संस्थापक सचिव सीए विजय गर्ग ने बताया कि इसमें ऐसी प्रतिभाएं शामिल की जाएंगी, जिन्होंने राजस्थान का नाम रोशन किया है। अथवा राजस्थान को गौरवान्वित महसूस कराया है। इस रिकॉर्ड बुक में विभिन्न क्षेत्र जैसे राजनीति, खेल, शिक्षा, बिजनेस, व्यापार ,उद्योग, प्रोफेशन, कला एवं साहित्य आदि क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा।
गर्ग ने बताया कि यह प्राउड ऑफ राजस्थान बुक्स ऑफ रिकॉर्ड का, जिस तरीके से देश-विदेश में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड है उसी तरीके से राजस्थान की प्रतिभाओं के लिए निर्माण किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए कोई व्यक्ति, संस्था स्वयं भी आवेदन कर सकती है। फैडरेशन की विशेष कमेटी अपने स्वयं के स्तर पर भी ऐसी प्रतिभाओं को पहचान कर उनका नाम इस रिकॉर्ड बुक में डाल सकती है। आने वाले समय में इन सब रिकॉर्ड में शामिल होने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं की जानकारी म्यूजियम के माध्यम से भी प्रदर्शित की जाएगी।
गर्ग ने बताया कि इस रिकॉर्ड बुक प्राउड ऑफ राजस्थान में प्रदेश की लगभग 251 प्रतिभाओं का रिकॉर्ड खा जाएगा। इस पुस्तक को प्रकाशित कर वितरित किया जाएगा। इस पुस्तक के आधार पर एक छोटी फिल्म बनाकर एवं देश-विदेश में प्रदर्शनी के माध्यम से वहां के लोगों को इस बारे में जानकारी दी जाएगी। राजस्थान के विभिन्न जिलों में विद्यार्थियों को इस प्राउड ऑफ राजस्थान की प्रतिभाओं के बारे में प्रदर्शनी के माध्यम से बताया जाएगा। जिससे उनको लगे कि छोटे-छोटे स्थानों से निकलकर किस तरीके से राजस्थानीयो ने देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है। राजस्थान का नाम रोशन किया है। उससे विद्यार्थी मोटिवेट होकर भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभाओं को निखार सकें।
इस अवसर पर बताया कि राजस्थान में प्रतिभाओं की कमी नहीं है अगर प्रतिभाओं को उचित प्लेटफार्म मिलता है तो यह प्रतिभाएं देश विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में राजस्थान का नाम रोशन कर सकती है। राजस्थान के 73वें स्थापना दिवस पर फैडरेशन की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए एवं यहां के युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए मारवाड़ी इंटरनेशनल फैडरेशन द्वारा विशेष अभियान चला जाएगा। राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग व्यापार को लेकर विशेष जानकारी रखने वालों की कमेटियां बनाकर देश-विदेश के निवेशकों के सामने राजस्थान में निवेश करने एवं उद्योग व्यापार लगाने पर विशेष फोकस संस्था के द्वारा किया जाएगा।
गर्ग ने बताया कि 21वीं शताब्दी से पहले मारवाड़ियों का देश की अर्थव्यवस्था में लगभग 19% से अधिक योगदान था। वर्तमान में यह घटकर लगभग 13 % के आसपास आ गया है। संस्था का प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में जिन राजस्थानियों ने देश विदेश में, उद्योग-व्यापार में अपनी पहचान बनाई है वह अपनी मातृभूमि एवं नेटिव स्थान पर भी उद्योग व्यापार तथा सामाजिक कार्यों के माध्यम से उस तहसील एवं जिले की अर्थव्यवस्था में भी योगदान दें। मीटिंग में महेश देवड़ा, आर आर रुंगटा, के एल जैन, अमित खाडल, विनय गर्ग, श्रवण गुप्ता, सुशील जालान, विनीत जैन, दिनेश कुमार, अभिषेक शर्मा ने भी अपने विचार रखे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Proud of Rajasthan record book will now be published on Guinness Book pattern
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: proud of rajasthan record book, guinness book pattern, ca vijay garg, marawadi international, jaipur, rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved