जयपुर। अपनी 20सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को एएनएम और एलएचवी कार्मिकों ने
विधानसभा पर धरना दिया । राजस्थान राज्य एलएचवी ,एएनएम एसोसिएशन बैनर तले
बड़ी संख्या में ज्योति नगर टी पाइंट पर इक्ट्ठा हुए एलएचवी व एएनएम
कार्मिकों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान राज्य एलएचवी
,एएनएम एसोसिएशन की उपाध्यक्ष कंचन कुमारी ने कहा कि लंबे समय से राज्यभर
की एएनएम व एलएचवी संवर्ग के कार्मिक छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर
करने ,नियुक्ति देने ,पदोन्नति देने पीपीपी मोड को बंद करने समेत अपनी
विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत है ।
लेकिन राज्य सरकार मांगों पर ध्यान
नहीं दे रही है । ऐेसे मेें विधानसभा पर धरना देकर एक बार फिर राज्य सरकार
को ज्ञापन सौंपा गया है । कार्रवाई नहीं होने पर बड़ा आंदोलन शुरू किया
जाएगा ।
भारतीय टीम के कोच बने रहेंगे राहुल द्रविड़,BCCI ने सहायक स्टाफ का कार्यकाल विस्तार किया
गाजियाबाद में धर्मांतरण मामले को फ्रॉड में दर्ज करने वाले पूर्व SO और SI सस्पेंड
चिनूक हेलीकाप्टर से 41 श्रमिकों को चिकित्सा जांच के लिए ऋषिकेश AIIMS लाया गया
Daily Horoscope