• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

राजस्थान में पेट्रोलियम डीलर्स की 2 अक्टूबर से प्रस्तावित अनिश्चतकालीन हड़ताल स्थगित

जयपुर। पेट्रोल-डीजल पर वैट दर कम किए जाने को लेकर आंदोलनरत पेट्रोलियम डीलर्स ने 2 अक्टूबर से प्रस्तावित अनिश्चतकालीन हड़ताल अब 3 अक्टूबर तक स्थगित कर दी है। मंगलवार 3 अक्टूबर को सरकार से होने वाली बातचीत के बाद ही आंदोलन की आगामी रणनीति बनाई जाएगी।

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव शशांक कौरानी और अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को की गई सांकेतिक हड़ताल सफल रही। लेकिन, शाम को हुई आरपीडीए की मीटिंग में 2 अक्टूबर से प्रस्तावित हड़ताल को लेकर हुई चर्चा में आमजन और किसानों की परेशानी को देखते हुए फिलहाल हड़ताल स्थगित करने का फैसला किया गया। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स की मांग है कि वैट दरों को पंजाब के समान किया जाना चाहिए।
भरतपुर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार ने बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने 15 सितंबर की मीटिंग में वैट के आँकलन के लिए हाई पावर कमेटी बनाने का भरोसा दिलाया था। इसमें सरकार के सचिव स्तर के अधिकारी व तीनों आयल कंपनी के उच्च स्तर के अधिकारी और राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के तीन पदाधिकारी शामिल किए जाने थे।
यह कमेटी 10 दिन में वैट का आंकलन करके अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पेश करेगी। लेकिन, 10 दिन बाद सरकार ने जो कमेटी गठित की है उसमें ना तो आयल कंपनी के अधिकारी हैं और ना ही राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारी हैं। इससे पेट्रोलियम डीलर्स में काफी नाराजगी है।
ऐसा लगता है कि सरकार चुनाव आचार संहिता लगने तक वैट के मुद्दे को टालना चाहती है। इसके विरोध स्वरूप राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया था। इसके तहत 28,29,30 सितंबर को रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक बिक्री व लाइट्स बंद रखी गई। जबकि 1 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक भरतपुर ज़िले के समस्त पंपों की बिक्री बंद रखी गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Proposed indefinite strike of petroleum dealers in Rajasthan from October 2 postponed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, petroleum dealers, agitation, vat rate, petrol, diesel, indefinite strike, talks, government, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved