- दिनभर में हुए रंग संवाद, ओपन माइक, ड्रम सर्किल और सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
- रवींद्र मंच के रंग उत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन हुआ भव्य उद्घाटन समारोह
जयपुर। प्रदेश के सांस्कृतिक और कलात्मक स्थल रविंद्र मंच जयपुर के हीरक जयंती के अवसर पर कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से 16 मार्च तक चल रहे रंग उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस दौरान कार्यक्रम के दूसरे दिन उद्घाटन सत्र के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, राजस्थान पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, राजस्थान पर्यटन विभाग कार्यकारी निदेशक अनुपमा जोरवाल ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने डॉ रेखा ठक्कर द्वारा निर्देशित मनमोहक कथक नृत्य से गणेश वंदना का आनंद लिया।
इस दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि लोक कला और साहित्य को बढ़ावा देते हुए आयोजित किए गए 'रंग उत्सव' रविंद्र मंच का सफल प्रयास है। इस कार्यक्रम के जरिए राजस्थानी कला और इतिहास को नए आयाम प्राप्त होंगे, होली के पर्व को देखते हुए ये रंग उत्सव अपने आप में ख़ास है। मंच पर इस तरह का पहला कार्यक्रम आयोजित हुआ है और आगे आने वाले समय में हम इसको और भव्य और सुसज्जित रूप से आयोजित करेंगे। शहर के लिए मंच हेरिटेज का हिस्सा है और अब इस ओर ज़्यादा ध्यान दिया जाएगा और मंच को पूर्णजीवित किए जाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाएं जाएंगे। जिससे लोकल और नेशनल कल्चर प्रोग्राम्स के लिए मंच को विकल्प के तौर पर चुना जाए।
इस दौरान रविंद्र मंच, प्रबंधक सोविला माथुर ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों से अवगत करवाया। साथ ही रवींद्र मंच पर भव्य रूप से लगी कला प्रदर्शनी, आर्ट केम्प्स और लाइव वर्कशॉप्स से संबंधित कलाकारों ने उपमुख्यमंत्री ने देखा और प्रशंसा की।
कार्यक्रम के दौरान ‘आर्ट वॉक थ्रू’ भी आयोजित की गई। जिसमें आर्ट क्यूरेटर हेम राणा ने पूर्णिमा कॉलेज, हाईट्स इंस्टीट्यूट और आईसीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स को गैलरी में वॉक के द्वारा आर्ट की बारीकियां दिखाई। इस दौरान लाइव पेंटिंग, स्कल्पचर, चारकोल, मिनिएचर, रेज़िन की लाइव वर्कशॉप दे रहे आर्टिस्ट्स ने सभी स्टूडेंट्स को अलग-अलग आर्टफॉर्म्स समझाए।
रंग उत्सव में कलाकारों में एक से बढ़ एक शानदार प्रस्तुतियां दे समां बांध दिया। जयपुर के कई सिद्धस्थ कलाकार संजय रायज़ादा और नेहा जैन ने मधुर स्वर लहरियों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। रंग बिरंगी पोशाक पहने नृत्यांगनाओं ने राजस्थानी संस्कृति के रंग बिखेरे। गफ़रूद्दीन मेवाती जोगी भपंग वादक कलाकार समूह ने भपंग वादन के साथ लोकगीतों की प्रस्तुति दी।
विभिन्न स्टॉल्स पारंपरिक कलाओं के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी को भी प्रदर्शित किया गया। रंग उत्सव में लगी प्रदर्शनी में लगी कठपुतलियों, हाथी घोड़े, खिलौने, ब्लू पॉटरी के साथ ही कई कलात्मक आकर्षक उत्पाद प्रदर्शित किए गए। चित्रकारी, कच्ची मिट्टी से चाक पर मिट्टी के बर्तन बनाते कुमार, कैलीग्राफ़ी, स्केच आर्टिस्ट अन्य ने सभी दर्शकों और कलाप्रेमियों का मन बहलाया। कार्यक्रम में रंग संवाद भी आयोजित की गया जिसमें नरेंद्र बबल, नरेंद्र अरोड़ा, गगन मिश्रा और हिमांशु झंकाल की चर्चा को प्रियदर्शिनी मिश्रा ने मॉडरेट की। कार्यक्रम के दूसरे दिन का समापन रवींद्र मंच सोसाइटी की ओर से नाटक भंवरिया कालेट के साथ हुआ, जिसका निर्देशन सिकंदर ख़ान द्वारा किया गया।
महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
SCO की बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर
चुनाव आयोग ने किया उप-चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे इलेक्शन
Daily Horoscope