- दिनभर में हुए रंग संवाद, ओपन माइक, ड्रम सर्किल और सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
- रवींद्र मंच के रंग उत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन हुआ भव्य उद्घाटन समारोह
जयपुर। प्रदेश के सांस्कृतिक और कलात्मक स्थल रविंद्र मंच जयपुर के हीरक जयंती के अवसर पर कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से 16 मार्च तक चल रहे रंग उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस दौरान कार्यक्रम के दूसरे दिन उद्घाटन सत्र के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, राजस्थान पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, राजस्थान पर्यटन विभाग कार्यकारी निदेशक अनुपमा जोरवाल ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने डॉ रेखा ठक्कर द्वारा निर्देशित मनमोहक कथक नृत्य से गणेश वंदना का आनंद लिया।
इस दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि लोक कला और साहित्य को बढ़ावा देते हुए आयोजित किए गए 'रंग उत्सव' रविंद्र मंच का सफल प्रयास है। इस कार्यक्रम के जरिए राजस्थानी कला और इतिहास को नए आयाम प्राप्त होंगे, होली के पर्व को देखते हुए ये रंग उत्सव अपने आप में ख़ास है। मंच पर इस तरह का पहला कार्यक्रम आयोजित हुआ है और आगे आने वाले समय में हम इसको और भव्य और सुसज्जित रूप से आयोजित करेंगे। शहर के लिए मंच हेरिटेज का हिस्सा है और अब इस ओर ज़्यादा ध्यान दिया जाएगा और मंच को पूर्णजीवित किए जाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाएं जाएंगे। जिससे लोकल और नेशनल कल्चर प्रोग्राम्स के लिए मंच को विकल्प के तौर पर चुना जाए।
इस दौरान रविंद्र मंच, प्रबंधक सोविला माथुर ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों से अवगत करवाया। साथ ही रवींद्र मंच पर भव्य रूप से लगी कला प्रदर्शनी, आर्ट केम्प्स और लाइव वर्कशॉप्स से संबंधित कलाकारों ने उपमुख्यमंत्री ने देखा और प्रशंसा की।
आर्थिक विकास में चीन और अमेरिका से आगे निकल जाएगा भारत: यूएसआईएसपीएफ अध्यक्ष
तेलंगाना की महिलाओं ने सोनिया और राहुल को भेजा पत्र, 6 गारंटियों को लागू करने का किया आग्रह
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope