• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गांधी-शास्त्री जयंती पर कांग्रेस मुख्यालय में कार्यक्रम, डोटासरा ने भाजपा पर साधा निशाना

Program at Congress Headquarters on Gandhi-Shastri Jayanti, Dotasara Targets BJP - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इंदिरा गांधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में पं. गिरिराज बालोरिया ने भजन प्रस्तुत किए, सरदार मनिन्दर सिंह बग्गा ने गुरुवाणी, फादर विजय पॉल ने बाइबल और कारी अब्दुल रशीद ने कुरान की आयतें पढ़ीं। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस पार्टी के विधायक, प्रत्याशी, पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने गांधीजी और शास्त्रीजी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से बातचीत में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार और राज्य की कांग्रेस सरकार ने गांधीजी की भावनाओं के अनुरूप अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की थीं, लेकिन भाजपा सरकार ने इन्हें ठंडे बस्ते में डालकर जनता के हितों पर कुठाराघात किया है।
डोटासरा ने आरोप लगाया कि आरएसएस शिक्षा के मंदिरों में शस्त्र पूजन कर रही है, जो गलत है। शिक्षा के मंदिरों में केवल शिक्षा होनी चाहिए, न कि शस्त्रों की पूजा। उन्होंने कहा कि जब विद्यार्थी इसका विरोध करते हैं तो उन पर शस्त्रों से हमला कर घायल किया जाता है और पुलिस में उनकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं होती। कई छात्र गंभीर रूप से घायल हैं और उनके शरीर पर हथियारों के घाव के निशान साफ दिखाई देते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Program at Congress Headquarters on Gandhi-Shastri Jayanti, Dotasara Targets BJP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, mahatma gandhi lal bahadur shastri, govind singh dotasara, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved