जयपुर। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में अब तक 1500 मीट्रिक टन चने की खरीद हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 7.50 करोड़ रुपए की यह खरीद राजफैड द्वारा की गई है। किलक ने बताया कि अभी प्रदेश के पांच केन्द्रों नोखा, बीकानेर, श्रीमाधोपुर, केकड़ी एवं देई पर खरीद हो रही है। मूल्य स्थिरीकरण कोष के तहत यह खरीद की जा रही है। राज्य में राजफैड नफैड के लिए यह खरीद कर रहा है। उन्होंने बताया कि बाजार भाव के आधार पर 5300 से 5500 रुपए प्रति क्विंटल के बीच चने की खरीद किसानों से की जा रही है। नैफैड भी 13 केन्द्रों पर चने की खरीद कर रहा है।
फ्लोर टेस्ट सिर्फ एक औपचारिकता होगी, हम इसे आसानी से जीत लेंगे : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
अमरनाथ यात्रा के लिए 6,440 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से रवाना
हम किसी पार्टी में नहीं जाएंगे, शिवसेना में रहेंगे : दीपक केसरकर
Daily Horoscope