जयपुर। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में अब तक 1500 मीट्रिक टन चने की खरीद हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 7.50 करोड़ रुपए की यह खरीद राजफैड द्वारा की गई है। किलक ने बताया कि अभी प्रदेश के पांच केन्द्रों नोखा, बीकानेर, श्रीमाधोपुर, केकड़ी एवं देई पर खरीद हो रही है। मूल्य स्थिरीकरण कोष के तहत यह खरीद की जा रही है। राज्य में राजफैड नफैड के लिए यह खरीद कर रहा है। उन्होंने बताया कि बाजार भाव के आधार पर 5300 से 5500 रुपए प्रति क्विंटल के बीच चने की खरीद किसानों से की जा रही है। नैफैड भी 13 केन्द्रों पर चने की खरीद कर रहा है।
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
‘बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’, लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
संध्या थिएटर मामला - पुष्पा की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत
Daily Horoscope