जयपुर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार सुबह सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुंचीं, जहां से वह सक्रिय रूप से यूपी विधानसभा चुनाव के लिए ऑनलाइन प्रचार कर रही हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बेरोजगारी के नाम पर युवाओं से कथित झूठे वादे करने को लेकर योगी सरकार पर हमला भी बोला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में एक नया राजनीतिक चरण शुरू कर रही है, जिसमें महिलाओं, किसानों और युवाओं पर ध्यान दिया जाएगा।
प्रियंका अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ सुबह 10.30 बजे सड़क मार्ग से आईं, जबकि उनके दो बच्चे एक दिन पहले सोमवार को रणथंभौर पहुंचे थे। वे यहां होटल शेरबाग में ठहरे हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि प्रियंका का जन्मदिन 12 जनवरी को है और वह अपना जन्मदिन परिवार के साथ रणथंभौर में मनाएंगी।
वह रणथंभौर अभयारण्य में टाइगर सफारी भी करेंगी। होटल प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर ली है।
इससे पहले वह 28 नवंबर को रणथंभौर गई थीं।
--आईएएनएस
पैगंबर विवादित टिप्पणी : नूपुर शर्मा को कोलकाता पुलिस ने फिर किया तलब, 30 दिन में तीसरा नोटिस भेजा
एनईपी के कार्यान्वयन पर शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, 300 से अधिक कुलपति करेंगे विचार-विमर्श
मुख्तार अब्बास नकवी ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, मिल सकती है बड़ी भूमिका
Daily Horoscope