• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 3

शिक्षा को कमाई का साधन नहीं बनाएं निजी स्कूल : मुख्यमंत्री

राजीव गांधी पाठशालाओं से बदला शिक्षा का परिदृश्य

शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान का स्मरण करते हुए गहलोत ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन में अंधेरा है। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल में हमने 23 हजार राजीव गांधी स्वर्ण जयंती पाठशालाएं खोली। जिससे राज्य केे सुदूर गांव-ढ़ाणी तक शिक्षा का उजियारा पहुंचा। इन पाठशालाओं से शिक्षा का माहौल बना और राजस्थान में शिक्षा का परिदृश्य बदला। शिक्षा की अलख जगाने के लिए शिक्षा आपके द्वार कार्यक्रम भी चलाया।

आने वाला वक्त सरकारी स्कूलों का हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षकों के सम्मान में अभिवृद्धि के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि हमारे सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों में पर्याप्त क्षमता, दक्षता और कौशल है। उनके प्रयासों से विद्यालयों में दो लाख बच्चों का नामांकन बढ़ा है। हमने सभी जिलों में एक-एक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले हैं। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे पूरी लगन, प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ काम कर सरकारी स्कूलों का स्तर इतना बेहतर बनाएं कि आने वाले वक्त में सरकारी स्कूल विद्यार्थियों की पहली पसंद हो।

सम्मानित शिक्षकों को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की घोषणा

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षकों के लिए रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 में श्री गहलोत की सरकार के समय ही इन सम्मानित शिक्षकों के लिए रोडवेज बसों में यात्रा पर 50 प्रतिशत की छूट दी गई थी। उन्होंने सम्मानित शिक्षकों की ओर से आवास की मांग पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे एक सोसायटी बना लें, सरकार उन्हें आवश्यक सहयोग करेगी।

रातों-रात खड़ी नहीं हो गईं इसरो, आईआईटी, आईआईएम जैसी संस्थाएं

गहलोत ने कहा कि इसरो, आईआईटी, आईआईएम तथा एम्स जैसी प्रतिष्ठित संस्थाएं रातों-रात खड़ी नहीं हो गईं। इनकी स्थापना के पीछे पं. नेहरू जैसे महान नेता की वैज्ञानिक एवं दूरदर्शी सोच थी। आधुनिक भारत के निर्माण के लिए उन्होंने इन संस्थाओं की नींव रखी, जिनके दम पर आज भारत विकास के इस मुकाम पर खड़ा है। अफसोस की बात है कि सोशल मीडिया के माध्यम से ऎसी महान शख्सियत के योगदान पर सवाल उठाए जा रहे हैं और युवा पीढ़ी को गुमराह किया जा रहा है।

यह भी पढ़े

Web Title-Private schools should not make education a means of earning: Chief Minister Ashok Gehlot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister ashok gehlot, private school, education, means of earning, jaipur news, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi, private schools should not make education a means of earning chief minister ashok gehlot
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved