राजीव गांधी पाठशालाओं से बदला शिक्षा का परिदृश्य
शिक्षक
दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान का स्मरण करते
हुए गहलोत ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन में अंधेरा है। इसी सोच को ध्यान
में रखते हुए मुख्यमंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल में हमने 23 हजार
राजीव गांधी स्वर्ण जयंती पाठशालाएं खोली। जिससे राज्य केे सुदूर गांव-ढ़ाणी
तक शिक्षा का उजियारा पहुंचा। इन पाठशालाओं से शिक्षा का माहौल बना और
राजस्थान में शिक्षा का परिदृश्य बदला। शिक्षा की अलख जगाने के लिए शिक्षा
आपके द्वार कार्यक्रम भी चलाया।
आने वाला वक्त सरकारी स्कूलों का हो
मुख्यमंत्री
ने कहा कि हमारी सरकार राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षकों के
सम्मान में अभिवृद्धि के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि हमारे सरकारी
विद्यालयों के शिक्षकों में पर्याप्त क्षमता, दक्षता और कौशल है। उनके
प्रयासों से विद्यालयों में दो लाख बच्चों का नामांकन बढ़ा है। हमने सभी
जिलों में एक-एक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले हैं। उन्होंने शिक्षकों से
अपील की कि वे पूरी लगन, प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ काम कर सरकारी
स्कूलों का स्तर इतना बेहतर बनाएं कि आने वाले वक्त में सरकारी स्कूल
विद्यार्थियों की पहली पसंद हो।
सम्मानित शिक्षकों को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की घोषणा
मुख्यमंत्री
ने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षकों के लिए रोडवेज की बसों
में निशुल्क यात्रा की सुविधा की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 में
श्री गहलोत की सरकार के समय ही इन सम्मानित शिक्षकों के लिए रोडवेज बसों
में यात्रा पर 50 प्रतिशत की छूट दी गई थी। उन्होंने सम्मानित शिक्षकों की
ओर से आवास की मांग पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि
इसके लिए वे एक सोसायटी बना लें, सरकार उन्हें आवश्यक सहयोग करेगी।
रातों-रात खड़ी नहीं हो गईं इसरो, आईआईटी, आईआईएम जैसी संस्थाएं
गहलोत
ने कहा कि इसरो, आईआईटी, आईआईएम तथा एम्स जैसी प्रतिष्ठित संस्थाएं
रातों-रात खड़ी नहीं हो गईं। इनकी स्थापना के पीछे पं. नेहरू जैसे महान नेता
की वैज्ञानिक एवं दूरदर्शी सोच थी। आधुनिक भारत के निर्माण के लिए
उन्होंने इन संस्थाओं की नींव रखी, जिनके दम पर आज भारत विकास के इस मुकाम
पर खड़ा है। अफसोस की बात है कि सोशल मीडिया के माध्यम से ऎसी महान शख्सियत
के योगदान पर सवाल उठाए जा रहे हैं और युवा पीढ़ी को गुमराह किया जा रहा है।
भाजपा का 9 साल का 'चौतरफा संकट' और 2 हजार रुपये का नोट छीनना 'मूर्खतापूर्ण' : चिदंबरम
राहुल गांधी ने कहा -MP में दोहराएंगे कर्नाटक, 150 सीट जीतेंगे,शिवराज बोले -मप्र में BJP 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी
दिल्ली: नाबालिग को चाकू से गोदकर मारनेवाला बॉयफ्रेंड बुलंदशहर से गिरफ्तार
Daily Horoscope