• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव ने लिया ’’राजस्थान स्थापना दिवस’’ की तैयारियों का जायजा, ’’राजस्थान उत्सव’’ का सीधा प्रसारण दिखाये जाने की होगी व्यवस्था

जयपुर। पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि राजस्थान स्थापना दिवस को प्रदेशभर में ’’राजस्थान उत्सव’’ के रूप में मनाया जाएगा। प्रदेश के प्रमुख ऎतिहासिक स्मारकों, विरासतों को रंगरोशनी एवं लाइटिंग से सजाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजधानी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा जिसमें 550 से अधिक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

राठौड़ ने बताया कि राजस्थान के स्थापना दिवस आयोजित होने वाले राजस्थन उत्सव का प्रदेश के सभी ग्राम, पंचायत एवं जिला स्तर सहित राजीव गाँधी सेवा केन्द्रों पर वीडियो वॉल के द्वारा वर्चुअल माध्यम से सीधा प्रसारण होगा। साथ ही राज्य सरकार की मंशा के अनुसार गांव के हर व्यक्ति को इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाये जाने की व्यवस्था की जाएगी।

प्रमुख सचिव ने सोमवार को अल्बर्ट हॉल पर पहुंच कर राजस्थान दिवस पर आयोजित राजस्थान उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संबधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को वीआईपी सुरक्षा, एस्कॉर्ट व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था सहित टै्रफिक डाइवर्जन, कार्यक्रम स्थल पर वीडियोग्राफी हेतु ड्रोन्स के इस्तेमाल की क्लीयरेंस, 29 मार्च को रामनिवास बाग पर सायं 5 बजे से यातायात बंद करवाने एवं जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर मेडिकल कॉलेज ग्राउण्ड में पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

राठौड़ ने नगर निगम ग्रेटर एवं जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल एवं उसके आस-पास साफ-सफाई, रंग-रोगन, रंगोली, मोबाइल शौचालय की व्यवस्था, शहर के प्रमुख द्वारों एवं चौराहाें पर रोशनी व्यवस्था सहित रामलीला मैदान में 30 मार्च को सायं 5 बजे से निःशुल्क पार्किंग व्यवस्था करने, जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को विद्युत की निर्बाध आपूर्ति एवं आयोजन स्थल पर प्रकाश व्यवस्था में सहयोग करने, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को आमजन हेतु पेयजल व्यवस्था करने, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मेडिकल टीम व एम्बुलेन्स की व्यवस्था करने के दिए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Principal Secretary of Tourism Department took stock of preparations for Rajasthan Foundation Day, arrangements would be made to show live broadcast of Rajasthan Utsav
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gayatri rathod, rajasthan utsav, principal secretary of tourism department, tourism department, rajasthan foundation day, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved