जयपुर। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बुधवार को पंत कृषि भवन में कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन विभाग, कृषि विपणन बोर्ड, राजस्थान राज्य बीज निगम और राजस्थान राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण संस्था के अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य बजट एवं परिवर्तित बजट 2024-25 में की गई घोषणाओं की क्रियान्विति की कार्य योजना के सम्बन्ध में चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति समय पर करते हुए कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक कृषक को पहुंचायें।
बैठक में आयुक्त उद्यानिकी एवं निदेशक कृषि विपणन विभाग जयसिंह, संयुक्त शासन सचिव कैलाश नारायण मीणा, प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य बीज निगम निमिषा गुप्ता, वित्तीय सलाहकार, कृषि अचलेश्वर मीणा, अतिरिक्त निदेशक कृषि (आदान) डॉ0 सुवालाल जाट, अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) टी.के. जोशी, अतिरिक्त निदेशक उद्यानिकी, के.सी. मीणा, महाप्रबंधक रामलाल मीणा, निदेशक राजस्थान राज्य जैविक प्रमाणीकरण संस्था के.सी. मीणा एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
महाराष्ट्र के कुर्ला में बस हादसे में तीन की मौत, 17 घायल
कांग्रेस सोरोस जैसे विदेशियों के साथ अपना संबंध स्पष्ट करे - अनुराग ठाकुर
राइजिंग राजस्थान 2024 - सांस्कृतिक संध्या में सोनू निगम ने बिखेरा सुरों का जादू
Daily Horoscope