• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रमुख शासन सचिव - यूडीएच ने ली द्रव्यवती नदी परियोजना की समीक्षा बैठक

Principal Secretary - UDH took review meeting of Dravyavati River Project - Jaipur News in Hindi

द्रव्यवती नदी परियोजना की बदलेगी सूरत


जयपुर,। प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास विभाग वैभव गालरिया ने जयपुर विकास आयुक्त आनंदी, नगर निगम ग्रेेटर आयुक्त रूकमणी रियार, नगर निगम हैरिटेज आयुक्त अरूण हासिजा की उपस्थिति में द्रव्यवती नदी परियोजना की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में बताया गया कि सुशीलपुरा में निर्माणाधीन 20 एमएलडी एसटीपी के संबंध में जेडीए ट्रिब्यूनल में लंबित वाद के विरुद्ध जेडीसी के निर्देशानुसार राजस्थान उच्च न्यायालय में अपील की जा चुकी है, जिसकी दिनांक 10.11.2024 को सुनवाई है, जिसकी प्रभावी पैरवी करने हेतु बैठक में निर्देेष दिये गये। जिससे एसटीपी के कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जा सकेगा, जिससे सीवर के गंदे पानी की आवक रोकी जा सकेगी।

बैठक में द्रव्यवती नदी परियोजना में बोटेनिकल पार्क के पास के पास सीधे जा रहे गंदे पानी की स्थाई रोकथाम हेतु निर्देश दिये।

बैठक में बताया गया कि प्रमुख शासन सचिव - यूडीएच ने टाटा प्रोजेक्ट्स के अधिकारियों को कार्य योजना तैयार कर नदी को पूर्ण रूप से साफ करने हेतु पूर्व में किये गये दौरे के समय दिये गये निर्देषों के क्रम में टाटा प्रोजेक्ट्स द्वारा बताया गया कि कार्ययोजना तैयार कर फ्लोटिंग रिमूवल, चेक डेम क्लिनिंग, ग्रास कटिंग, विभिन्न सिविल रिपेयर वर्क, विभिन्न पेंटिंग वर्क एवं स्लज रिमूवल इत्यादि कार्य 30 अक्टूबर, 2024 तक पूर्ण करवाये जायेंगे।

इसके साथ ही जेडीए एवं नगर निगम हेरिटेज/ग्रेटर द्वारा द्रवयवती नदी में वर्षा जल के साथ बहकर आने वाले कचरे/गंदगी इत्यादि को सीधे नदी में बहकर जाने से रोकने हेतु समाधान ढूंढने के निर्देश दिए। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारियों ने बताया कि सुदर्षनपुरा, बाईस गोदाम एवं अन्य औद्योगिक क्षेत्र में नदी क्षेत्र में सीधे आ रहे अनुपचारित जल के क्रम में नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

बैठक में बताया गया कि नदी क्षेत्र में कुछ उद्योगों और डाइंग इकाइयों द्वारा औधोगिक कचरे को सीवर के माध्यम से सीधे ही अनुपचारित सीवरेज का निवर्हन कर रही है। जिनमें सांगानेर क्षेत्र में 30 इकाइयां है। इसके समाधान हेतु जेडीए द्वारा औद्योगिक एसोसिएसषन से समन्वय कर औद्योगिक एसोसिएसषन द्वारा सीईटीपी का निर्माण करवाया जा रहा है। प्रमुख शासन सचिव - यूडीएच द्वारा जेडीए अधिकारियों को उक्त सीईटीपी का कार्य पूर्ण कर शीघ्र क्रियान्वित करने हेतु निर्देेष दिये।

बैठक में जेडीए के संबंधित अधीक्षण अभियंता, अधिषाषी अभियंता, टाटा प्रोेजेक्ट्स के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Principal Secretary - UDH took review meeting of Dravyavati River Project
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: principal secretary - udh, dravyavati river project, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved