जयपुर। अब रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां मिलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के 18 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन के तहत जयपुर के दुर्गापुरा, फालना और बाड़मेर रेलवे स्टेशनों पर भी यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर मंडल के सीनियर डीसीएम कृष्ण कुमार मीणा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में 18 रेलवे स्टेशनों पर इन जन औषधि केंद्रों की शुरुआत की है, जिनमें राजस्थान के प्रमुख स्टेशन दुर्गापुरा (जयपुर), फालना और बाड़मेर शामिल हैं। इसके अलावा, गुजरात, त्रिपुरा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और तमिलनाडु के स्टेशनों पर भी ये केंद्र खोले गए हैं।
इस पहल का उद्देश्य आम जनता को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है। इस दौरान आयोजित उद्घाटन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, रेलवे अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में आम लोग भी उपस्थित रहे। खासतौर पर उन यात्रियों को यह सुविधा बड़ी राहत प्रदान करेगी, जिन्हें यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी दवाइयों की आवश्यकता होती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस पहल को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक अहम कदम बताते हुए इसके जरिए जनता को सस्ती और प्रभावी दवाइयां उपलब्ध कराने का महत्व बताया।
भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत, हम लोकतंत्र के जनक - पीएम मोदी
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope