• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बीजेपी में प्रेशर पॉलिटिक्स : जिनका टिकट कटा, उनका दबाव-किसी और सीट से दे दो टिकट, राजपाल को सिविल लाइंस से टिकट देने का मैसेज

Pressure politics in BJP: Those whose ticket was cut, their pressure - give ticket from some other seat, message to give ticket to Rajpal from Civil Lines. - Jaipur News in Hindi

जयपुर। बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद जो विरोध सामने आया है, उसको खत्म करने के लिए डेमेज कंट्रोल कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। टिकट काटे जाने या नहीं मिलने से नाराज दावेदार अब आसपास या अपने प्रभाव वाली सीट से टिकट चाहते हैं। डेमेज कंट्रोल के जरिये यह बात बीजेपी आलाकमान तक दिल्ली पहुंच गई है।


बीजेपी की 41 उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद जयपुर में झोटवाड़ा से टिकट काटने से पूर्व मंत्री एवं विधायक रहे राजपाल सिंह शेखावत व उनके समर्थकों में जबरदस्त नाराजगी है। इसको लेकर समर्थक लगातार पार्टी के फैसले को लेकर आक्रोशित हैं। धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक राजपाल सिंह शेखावत के समर्थक सिविल लाइंस से उन्हें टिकट देने की मांग कर रहे हैं।

इसी प्रकार से बायतू बालाराम मूंढ़ को टिकट दिया गया है, यहां से कैलाश चौधरी ने टिकट मांगा था। चौधरी के समर्थक भी पार्टी के निर्णय से नाराज हैं। इसी तरह से अलवर की तिजारा सीट से बाबा बालकनाथ को टिकट दिया गया है। पूर्व विधायक मामन सिंह यादव ने पार्टी प्रत्याशी बाबा के खिलाफ बगावत का बिगुल बजा दिया है।

सांचोर में बीजेपी प्रत्याशी देवजी पटेल को वहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर गो बैक के नारे लगाए। गाड़ी पर पथराव भी किया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। टोंक में देवली-उनियारा से विजय बैंसला को टिकट देने से भी वहां लोगों ने नाराजगी जताई है। इन सभी दावेदारों व उनके समर्थक चाहते हैं कि उन्हें टिकट यहां से नहीं तो उनके प्रभाव वाली सीट से दिया जाए। यह संदेश आलकमान तक पहुंच गया है। पार्टी ने भी डेमेज कंट्रोल के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। संबंधित कमेटी इन दावेदारों से जल्दी ही बात करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Pressure politics in BJP: Those whose ticket was cut, their pressure - give ticket from some other seat, message to give ticket to Rajpal from Civil Lines.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pressure politics, bjp, rajpal, civil lines, rajasthan, jaipur, congress, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved