जयपुर। बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद जो विरोध सामने आया है, उसको खत्म करने के लिए डेमेज कंट्रोल कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। टिकट काटे जाने या नहीं मिलने से नाराज दावेदार अब आसपास या अपने प्रभाव वाली सीट से टिकट चाहते हैं। डेमेज कंट्रोल के जरिये यह बात बीजेपी आलाकमान तक दिल्ली पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीजेपी की 41 उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद जयपुर में झोटवाड़ा से टिकट काटने से पूर्व मंत्री एवं विधायक रहे राजपाल सिंह शेखावत व उनके समर्थकों में जबरदस्त नाराजगी है। इसको लेकर समर्थक लगातार पार्टी के फैसले को लेकर आक्रोशित हैं। धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक राजपाल सिंह शेखावत के समर्थक सिविल लाइंस से उन्हें टिकट देने की मांग कर रहे हैं।
इसी प्रकार से बायतू बालाराम मूंढ़ को टिकट दिया गया है, यहां से कैलाश चौधरी ने टिकट मांगा था। चौधरी के समर्थक भी पार्टी के निर्णय से नाराज हैं। इसी तरह से अलवर की तिजारा सीट से बाबा बालकनाथ को टिकट दिया गया है। पूर्व विधायक मामन सिंह यादव ने पार्टी प्रत्याशी बाबा के खिलाफ बगावत का बिगुल बजा दिया है।
सांचोर में बीजेपी प्रत्याशी देवजी पटेल को वहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर गो बैक के नारे लगाए। गाड़ी पर पथराव भी किया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। टोंक में देवली-उनियारा से विजय बैंसला को टिकट देने से भी वहां लोगों ने नाराजगी जताई है। इन सभी दावेदारों व उनके समर्थक चाहते हैं कि उन्हें टिकट यहां से नहीं तो उनके प्रभाव वाली सीट से दिया जाए। यह संदेश आलकमान तक पहुंच गया है। पार्टी ने भी डेमेज कंट्रोल के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। संबंधित कमेटी इन दावेदारों से जल्दी ही बात करेगी।
हेमंत सरकार का कैबिनेट विस्तार : 11 मंत्रियों ने ली शपथ, छह नए चेहरे
भाजपा को झटका, पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी 'आप' में शामिल
देश के सभी गांवों में पहुंची बिजली, DDGJY से 49 लाख बीपीएल परिवारों को कनेक्शन : मनोहर लाल
Daily Horoscope