जयपुर,। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी डॉ. पृृथ्वी ने कहा
कि खेती एवं किसानी में आये आधुनिक बदलावों को अपनाकर रखकर राज्य में कृषि
को उन्नत एवं विकसित किया जायेगा। इसके लिए विभाग 100 दिन की कार्ययोजना
बनाकर इसकी क्रियान्विति पर कार्य करेगा। डॉ. पृृथ्वी गुरूवार को पंत कृषि भवन में विभागीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शासन
सचिव कृषि एवं उद्यानिकी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हमारी
कार्ययोजना कृषकों के सम्पूर्ण विकास पर आधारित होनी चाहिए। उन्होंने एक
सप्ताह में आगामी 100 दिनों की प्रभावी कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के
निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में कृषि के क्षेत्र में हो
रहे कार्याें का भी अध्ययन करें, ताकि प्रदेश को कृषि के क्षेत्र में मजबूत
किया जा सके।डॉ. पृृथ्वी ने कहा कि कृषकों के विकास के लिए
केन्द्र सरकार द्वारा किये जा रहे नवाचारों को राज्य की आवश्यकता को ध्यान
में रखकर अपनायें, जिससे इसका फायदा पात्र लोगों को ज्यादा से ज्यादा मिल
सके।
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
राजस्थान : 36 साल पुराने 'सती' महिमामंडन मामले में आठ अभियुक्त बरी
Daily Horoscope