• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बेहतर भविष्य तैयार करना शिक्षा का उद्देश्य : राज्यपाल

Preparation of a better future The purpose of education : governor - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा कि मनुष्य ने योग्यता व ज्ञान अर्जित करने के लिए एक लंबा सफर तय किया है। बदलते परिवेश में, शिक्षा के क्षेत्र में अभिव्यक्ति एवं संप्रेषण के तरीके बदल रहे हैं। श्यामपट्ट एवं हरितपट्ट का स्थान अब स्मार्ट क्लास रूम ले रहे हैं। शिक्षा का उद्देश्य बेहतर भविष्य तैयार करना और उन्नत नैतिक मूल्यवान व्यक्तित्व का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि हमारी शैक्षिक संस्थाओं द्वारा भावी पीढ़ी के रूप में ऐेसा नेतृत्व तैयार किया जाए, जो देश के लिए नैतिक मानदंडों को स्थापित कर सके।

राज्यपाल सिंह रविवार को सीतापुरा स्थित जेईसीसी सभागार में आयोजित फेस्टिवल आफ एज्यूकेशन के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, उषा पाराशर, मुख्य सचिव अशोक जैन, सनी बरकी, कॉरपोरेट सेक्टर के उद्यमीगण एवं प्रबुद्ध जन सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

राज्यपाल ने कहा कि राजस्थान को इस बात के लिए वे बधाई देना चाहेंगे कि यहां शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति हुई है। खुशी की बात है कि राजस्थान में हुए नवाचारों को केंद्र सरकार ने सराहा है। सिंह ने कहा कि यह शिक्षा का मेला है। इस मेले के दौरान ‘ज्ञान संकल्प पोर्टल’ तथा ‘मुख्यमंत्री विद्यादान कोष’ की शुरुआत हुई है। यह सराहनीय पहल है। उन्हें आशा है कि इस प्लेटफार्म के माध्यम से समुदाय, कॉरपोरेट सेक्टर व सरकार मिल-जुल कर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करेंगे।
राज्यपाल ने कहा कि परिवर्तन लाना सामान्यत: कठिन होता है, लेकिन आने वाले कल की सफलता के लिए हमें आज कठोर परिश्रम करना होगा। आने वाले उस उज्ज्वल कल को मैं देख रहा हूं, जब देश का प्रत्येक बच्चा न केवल शिक्षित होगा, अपितु उसके पास रोजगार के पूरे अवसर भी होंगे। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था ‘उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक कि लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाये।’ अत: आओ, सक्षम व नव परिवर्तित ‘युवा राजस्थान’ के निर्माण का हम सभी संकल्प लें।

दिल छू लेने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम

फेस्टिवल आफ एज्यूकेशन के समापन समारोह में दिल छू लेने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिलोग चैंबर कोयर ने आसमां में उडऩे की आशा और मुज्ञे गर्व है हिन्दुस्तां पर, तिरंगें पर समूह गीत प्रस्तुत किए। बच्चों ने हम मिलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं की बेहद मनमोहक प्रस्तुति दी। मुसाफिर बैंड ने भी शानदार प्रस्तुति दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Preparation of a better future The purpose of education : governor
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: conclusion of the festival of education in jaipur, better future, education, governor kalyan singh, jecc auditorium sitapura jaipur, chief minister vasundhara raje, higher education minister kiran maheshwari, minister of education vasudev devnani, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved