जयपुर। जयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई एक
बड़ी लूट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। जयपुर पुलिस की सूझबूझ और
तेजी से की गई कार्रवाई ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर
लिया। पुलिस ने इस घटना में एक विधि संघर्षरत बालक को भी हिरासत में लिया
है। इस दौरान लूटी गई स्विफ्ट डिज़ायर कार को भी बरामद कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना की शुरुआत : 18
अक्टूबर की रात को, एक उबर चालक राजापार्क से चार युवकों को पिक करता है।
इनकी उम्र लगभग 21 से 25 साल के बीच थी। प्रताप नगर पहुँचने पर, आरोपियों
ने बहाना बनाकर चालक को कुछ दूर चलने को कहा। चालक उनकी बातों में फंस गया
और उन्हें सीतामुड़ा क्षेत्र की ओर ले गया। वहाँ, दो और लोग जुड़ गए और चालक
के साथ बर्बरता की गई। उसकी आँखों में लाल मिर्च पाउडर डाला गया, और उससे
18,500 रुपये नकद, चांदी की चेन और सोने की अंगूठी छीन ली गई। इसके बाद
आरोपी कार लेकर फरार हो गए।
पुलिस की टीम का गठन और जांच :
प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने घटना की
गहराई से जांच शुरू की। पुलिस उपायुक्त श्रीमती तेजस्वनी गौतम (IPS) के
नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने
तकनीकी सहायता से आरोपियों के मोबाइल नंबर का पता लगाया और उनके पीछे लग
गई।
गिरफ्तारियां और खुलासा : पुलिस ने आरोपियों सूर्यप्रताप
खिंड उर्फ सोनू, कृष्ण अर्मा उर्फ गाँजू, और अरविन्द्र चौधरी को अलग-अलग
स्थानों से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट की वारदात को
अंजाम देने की बात कबूल कर ली। इनके साथ ही एक विधि संघर्षरत बालक को भी
गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस दौरान लूटी गई कार को भी बरामद कर लिया है,
लेकिन बाकी सामान की बरामदगी अभी बाकी है।
आरोपियों की रणनीति और जीवनशैली :
पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी प्रताप नगर क्षेत्र में किराये के
मकान में रहते थे और बार-बार ठिकाने बदलते थे ताकि उनकी पहचान न हो सके।
अपने शौक और मस्ती के लिए वे इस तरह की लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम
देते थे। कुछ आरोपियों ने धोखे से शादियां कर रखी थीं और वे अपनी पत्नियों
के साथ ही रहते थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
दक्षिण कोरिया - 'मॉर्शल लॉ' के लिए 'कोरियाई शब्द' गूगल पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च
Daily Horoscope