• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पीपी चौधरी रेलमंत्री पीयूष गोयल से मिले, जोधपुर-मुंबई हमसफर ट्रेन शुरू करने की मांग

PP Chaudhary meet the Railway Minister Piyush Goyal, - Jaipur News in Hindi

जयपुर। केन्द्रीय विधि और न्याय, कारपोरेट कार्य राज्य मंत्री और पाली सांसद पीपी चौधरी ने केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र में स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधाओं में वृद्धि करने की मांग की। उन्होंने पाली लोक सभा क्षेत्र में रेल गाड़ियों के फेरे बढ़ाने, स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव, बिलाड़ा से बर अथवा हरिपुर नई रेल लाइन और स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के विस्तार आदि मांगे रेल मंत्री के सामने रखीं। उन्होंने जोधपुर से मुम्बई के लिए नई हमसफर ट्रेन की शुरूआत करने की मांग भी की।
चौधरी ने जंवाई बांध पर ट्रेन 12547/12548 एवं ट्रेन 22473/22474, रानी स्टेशन पर ट्रेन 19223/19224, पीपाड़ रोड पर ट्रेन 24887/24888, मारवाड़ जंक्शन एवं ओसियां पर ट्रेन 19107/19108, सोजत रोड पर ट्रेन 19411/19412 एवं ट्रेन 14311/14312 और मारवाड़ जंक्शन पर ट्रेन 12215/12216 के ठहराव के लिए अनुरोध किया।
चौधरी ने जोधपुर से दक्षिण भारत को जाने वाली ट्रेनों के फेरों में वृद्धि करने की भी मांग की। जोधपुर से दक्षिण भारत की ओर जाने वाली सभी रेलगाड़ियों में हमेशा आरक्षण आरम्भ होने के दिन से ही बुकिंग पूर्ण हो जाती है, जिसके कारण दक्षिण भारत में व्यवसाय, नौकरी इत्यादि कार्य करने वाले हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
चौधरी की केन्द्रीय रेल मंत्री के साथ बिलाड़ा को बर अथवा हरिपुर रेलवे लाइन से जोड़ने के विषय पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा उन्होंने पाली संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मारवाड़ जंक्शन और ’फालना स्टेशन’ को ‘‘ए-1’’ श्रेणी तथा जंवाई बांध, सोजत रोड़, पीपाड़ रोड़ एवं ओसियां स्टेशन को ‘‘ए’’ श्रेणी अपग्रेड करने की भी मांग की।
वित्त राज्य मंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र में बैंकिंग सुविधाओं में वृद्धि करने की मांग की चौधरी ने केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र में बैंकिंग सुविधाओं में वृद्धि करने की भी मांग की। उन्होंने पाली संसदीय क्षेत्र में बैंकिंग सुविधाओं में वृद्धि करते हुए नई बैंक शाखाओं को खोलने के लिए वित्त राज्य मंत्री से मांग की।

पाली के स्कूलों में सौर ऊर्जा से विद्युत व्यवस्था की जाएगीपाली के स्कूलों में जल्द ही सौर ऊर्जा से विद्युत व्यवस्था की जाएगी। केन्द्रीय विधि और न्याय,कारपोरेट कार्य राज्य मंत्री श्री पीपी चौधरी ने सीएसआर फंड से अपने संसदीय क्षेत्र के स्कूलों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए पहल की है। अभी यह परियोजना रोहट ब्लॉक के पांच स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने इस सम्बंध में अनापत्ति भी जारी कर दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PP Chaudhary meet the Railway Minister Piyush Goyal,
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, minister of law pp chaudhary meet railway minister piyush goyal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved