टोंक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 67वें जन्म दिन के दिन भी भाजपा की गुटबाजी साफ दिखाई दी। जिस दौरान भाजपा शहर मण्डल टोंक ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र की सफाई व वृक्षारोपण सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये, वहीं आनन-फानन में भाजपा जिला संगठन ने भी टोंक में शहर मण्डल से अलग हट करके प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन मनाया। जिस दौरान भाजपा शहर मंडल टोंक के कार्यक्रमों में विधायक अजीतसिंह मेहता, पंचायत समिति टोंक के प्रधान जगदीश गुर्जर एवं भाजपा शहर टोंक के दोनों मण्डल अध्यक्ष विष्णु शर्मा व कालू बागडी सहित करीबन साढे तीन सौ से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए। वहीं भाजपा जिला संगठन टोंक की तरफ से खेल स्टेडियम व केन्द्रीय बस स्टैण्ड में आयोजित कार्यक्रम में सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया ,भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर सहित कुछ कार्यकर्ता जुट पाये। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर रविवार को भाजपा शहर मण्डल टोंक की ओर से सुबह आठ बजे मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र जनाना अस्पताल टोंक में विधायक अजीतसिंह मेहता, पंचायत समिति टोंक के प्रधान जगदीश गुर्जर, मेडिक़ल रिलीफ सोसायटी टोंक के सदस्य मनीष तोषनीवाल, कारागार समिति के सदस्य जयनरायण वर्मा, सेन्ट सोल्जर शिक्षा समिति टोंक के निदेशक बाबूलाल शर्मा,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता बद्रीलाल विजय काका,सआदत अस्पताल टोंक के प्रमुख चिकित्त्सा अधिकारी डॉ.जेपी सालोदिया,विकास अधिकारी एमएम गौरा,नगर परिषद टोंक आयुक्त धर्मपाल जाट, जिला वक्फ कमेटी टोंक के सदर नवेेद खॉन,अशरफ कलन्दर,भाजपा शहर मण्डल टोंक के पूर्व अध्यक्ष कमलेश सिंगोदिया,बाबूलाल गुनसारिया,दिलीप जैन,जिला परिषद सदस्य खेमराज मीणा,पार्षद शैलेन्द्र जैन, हकीकतराय सौदा, मनोज काला, मनोज शर्मा, पूर्व पार्षद विनोद जयपुरियां, चेतन जैन, विशाल मेहता, लड्डूराम किराड, नवरतन नामा, नफीस मंत्री, सम्यक जैन, अजीत गुप्ता, माधवदास बालानी सहित करीबन साढे तीन सौ से अधिक कार्यकताओं ने हाथों में झाडू थामी वही सफाई की साथ ही वृक्षारोपण किया। तत्पश्चात बाल संप्रेषण गृह टोंक में निराश्रित बच्चों कोफल वितिरत किये एवं जेल में कैदियो को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर फल बांटे साथ ही निराश्रित बाल गृह वजीरपुरा में निराश्रित बच्चों को भोजन कराया एवं साथ ही इन बच्चों के बीच बैठ करके भोजन किया व श्रीराधाकृष्ण मन्दिर छावनी में चिकित्सा शिविर आयोजित किया। विधायक अजीतसिंह मेहता ने निराश्रित बालगृह में दो कम्प्यूटर एवं वाटरकूलर उपलब्ध कराये जाने की घोषणा की।
'मोदी सरनेम' टिप्पणी मामले में राहुल गांधी सूरत कार्ट में होंगे पेश, दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, देखें तस्वीरें...
BIHAR : सीवान रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन से विस्फोटक बरामद, देखें तस्वीरें...
मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खुलासे के बाद माहिम समुद्र तट पर दरगाह अतिक्रमण स्थल तोड़ने का अभियान शुरू
Daily Horoscope