जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव वीनू
गुप्ता की सेवारत चिकित्सक संघ के प्रतिनिधिमण्डल से मंगलवार को सायं
स्वास्थ्य भवन में हुयी वार्ता में चिकित्सकों की विभिन्न लम्बित मांगों पर
विस्तार से चर्चा की गयी एवं इन मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का
आश्वासन दिया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वार्ता के बाद सेवारत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डाॅ. अजय
चौधरी ने चिकित्सकों के आन्दोलन को स्थगित करने की घोषणा की। श्रीमती
गुप्ता ने बताया कि राजकीय चिकित्सालयों के समय को एक पारी में करने की
मांग पर विचार करने के लिए अतिरिक्त मिशन निदेशक बी.एल. कोठारी की
अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति एक सप्ताह में अपना
प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी। प्रमुख
शासन सचिव ने सेवारत चिकित्सक संघ की अन्य मांगों-डी.ए.सी.पी. करवाने,
डी.ए.सी.पी. के एरियर की वसूली रोकने, यात्रा व चिकित्सा भत्ता का भुगतान
करवाने, चिकित्सालय में सीसी टीवी कैमरे लगवाने, चिकित्सकों के ग्रामीण व
हेजार्ड भत्तों की मांग का परीक्षण करने, विदेष यात्रा के नियमों का
सरलीकरण करने, विधि सहायकों की नियुक्ति सहित अन्य मांगों पर सकारात्मक
कार्यवाही करने के लिए आश्वस्त किया। वार्ता
के दौरान उपशासन सचिव चिकित्सा पारसचन्द जैन, निदेषक जनस्वास्थ्य
डाॅ. वी.के.माथुर, वित्तीय सलाहकार जमनालाल जांगिड़, सेवारत चिकित्सक
संघ के अध्यक्ष डाॅ. अजय चौधरी, संयोजक डाॅ. जगदीश मोदी सहित सेवारत
चिकित्सक संघ के प्रदेष के विभिन्न क्षेत्रों से आये पदाधिकारीगण मौजूद
थे।
संसद के मानसून सत्र का समापन- लोकसभा में सिर्फ 48 प्रतिशत ही हो पाया कामकाज
मध्यप्रदेश में पड़ोसी राज्यों से पशुओं के आवागमन पर रोक
नूपुर शर्मा विवाद: पत्रकार नाविका कुमार को सुप्रीम कोर्ट से राहत
Daily Horoscope