• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मंत्री दिलावर के गोशालाओं के बयान पर सियासत गरमाई, नेता प्रतिपक्ष जूली ने उठाए सवाल

Politics heated up over Minister Dilawar statement on cow shelters, Leader of Opposition Julie raised questions - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गोशालाओं पर दिए बयान को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। मंगलवार को पाली जिले के बर गांव में गोशाला निरीक्षण के दौरान मंत्री दिलावर ने बातचीत के दौरान कहा कि वह गोशालाओं के खिलाफ हैं। इस बयान का वीडियो सामने आते ही कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस बयान को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो साझा करते हुए लिखा— "गोमाता का अपमान कब तक सहेगा राजस्थान? भाजपा गोमाता के नाम पर वोट मांगती है, लेकिन असलियत में गोशालाओं के विरोध में है। यही है भाजपाइयों का असली चेहरा।" इस पूरे मामले पर खुद मंत्री मदन दिलावर ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनका बयान फर्जी और अनियमित गोशालाओं के खिलाफ था, न कि सभी गोशालाओं के। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं।
इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी एक साथ दिख रहे हैं। बातचीत के दौरान अविनाश गहलोत स्थानीय गोशाला के अच्छे कामकाज की तारीफ करते हैं, जिस पर दिलावर कहते हैं— "मैं दूसरी तरह का आदमी हूं। मैं गोशालाओं के खिलाफ हूं।"
कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाते हुए भाजपा की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा के मंत्री खुद गोशालाओं के विरोध में बयान दे रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि भाजपा के लिए गोसेवा सिर्फ चुनावी मुद्दा है, आस्था का विषय नहीं। उन्होंने लिखा— "यह भाजपा का दोहरा चरित्र है। जनता सब देख रही है।"
हालांकि भाजपा की ओर से अभी इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
फिलहाल इस बयान को लेकर प्रदेश की राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है। कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को हवा देने में जुट गई है, जबकि भाजपा बचाव की मुद्रा में नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Politics heated up over Minister Dilawar statement on cow shelters, Leader of Opposition Julie raised questions
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: politics, heated, minister dilawar, statement, cow shelters, leader, opposition julie, raised, questions, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved