• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अंबेडकर जयंती के बहाने वोटों का गणित साधने में लगे राजनीतिक दल

Political parties engaged in calculating votes on the pretext of Ambedkar Jayanti - Lucknow News in Hindi

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव में राजनीतिक दलों की बाढ़ से वोटों का समीकरण गड़बड़ा रहा है। इस दौरान महापुरूषों की जयंती जैसे आयोजनों के जरिए भी वोटों का समीकरण ठीक करने के प्रयास हो रहे हैं। 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती भी ऐसा अवसर है। जब सभी दल एक स्वर में दलित वोटों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जयन्ती की पूर्व सन्ध्या पर 13 अप्रैल को दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत बाबा साहब की प्रतिमाओं पर दीप जलाएंगे। वहीं 14 अप्रैल को सभी बूथों पर पार्टी के पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, महापौर, आयोगों-निगमों के अध्यक्ष व सदस्य सहित जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता बाबा साहब के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करके नमन करेंगे।

शुक्ल ने बताया कि इस दौरान पार्टी सेवा बस्तियों में पहुंचकर विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से डॉ. आम्बेडकर को कृतज्ञ श्रद्धासुमन अर्पित करेगी। इसके अलावा समाजवादी पार्टी भी 14 अप्रैल को दलित दीवाली मनाने का एलान कर चुकी है। पार्टी कार्यकर्ता कार्यालय व अपने घरों व सार्वजानिक स्थलों पर दीप जलाकर बाबा साहब को श्रद्धा के साथ नमन करने का एलान किया है।

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने एलान किया है कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को सक्रिय कर असमानता-अन्याय को दूर करने व सामाजिक न्याय के समतामूलक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए, हम उनकी जयंती पर जिला, प्रदेश व देश के स्तर पर सपा की 'बाबा साहेब वाहिनी' के गठन का संकल्प लेते हैं।

बसपा मंडल स्तर पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए बाबा साहब को अपनी श्रद्धांजलि देंगे। बसपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि इस दौरान देश एक महामारी के दौर से गुजर रहा है। इस कारण पार्टी ने तय किया है कि कार्यकर्ता पिछली बार की तरह इस बार भी घरो पर ही बाबा साहब को अपनी श्रद्धाजलि देंगे। इसके अलावा मण्डल स्तर के पदाधिकारी अपने यहां के सार्वजनिक स्थलों पर बाबा साहब को श्रद्धाजलि देंगे।

वहीं रालोद भी आंबेडकर जयंती के मौके पर क्षेत्रीय व जिला स्तर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम करने की घोषणा की है।

--आईएएनएस



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Political parties engaged in calculating votes on the pretext of Ambedkar Jayanti
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ambedkar jayanti, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved