जयपुर। पुलिस की नकली वर्दी पहनकर लोगों पर धौंस जमाने वाले एक शख्स को जयपुर पुलिस ने पकड़ लिया। स्टेशन रोड स्थित एक टेलर की दुकान पर यूनिफार्म लेने आए शख्स की पहचान
श्रीगंगानगर जिले में घड़साना तहसील के गांव चक 1 एस निवासी कालूराम पुत्र कस्तुरी लाल ओड राजपूत (36) के रुप में हुई है। पूछताछ औऱ तलाशी में उसके पास पुलिस अधिकारियों के लेटर पेड, आबकारी आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक बाडमेर की शील मोहर एवं डोडा पोस्त की दुकानों के फर्जी लाइसेंस समेत पुलिस का फर्जी पहचान पत्र आदि मिले हैं। इस पर उसके खिलाफ अभियोग संख्या 84/2023 धारा 419, 170 भा.दं.सं. में दर्ज किया गया। अभियुक्त के साथ गिरोह में दो तीन सदस्य और शामिल है। उससे कई वारदात खुलने की संभावना है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जयपुर आयुक्तालय में नकली पुलिस अधिकारी बनकर घूमने वालों की शिकायतें मिल रही थीं। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर–ll) धर्मेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली जयपुर उत्तर नरेन्द्र कुमार के सुपरविजन में एक टीम गठित की गई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डोडापोस्त औऱ बीयर बार लाइसेंस दिलाने के नाम पर करता था ठगीः
अभियुक्त पुलिस अधिकारी की वर्दी में लोगों से मिलकर उन्हें डोडा पोस्त, बियर बार के लाइसेंस जारी करवाने और कृषि लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता है। स्वयं को थानेदार बताकर लोगों को पुलिस के उच्च अधिकारियों से सम्पर्क बताकर और अन्य विभागों के लेटर पैड, स्टाम्प, मोहर आदि दिखाकर उनका काम करनाने की बात कह कर झांसा देकर ठगी करता है।
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक : सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दुख जताया...देखिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरें
Daily Horoscope