जयपुर। विश्वकर्मा इलाके से मंंगलवार सुबह एक ठेकेदार के अपहरण की सूचना ने पुलिस की परेड करवा दी। नाकाबंदी के लिए जयपुर कमिश्नरेट के थानों को सूचना देने पर पता चला कि भांकरोटा थाना पुलिस सादावर्दी में उसको पकड़कर ले गई थी। अपहरण की सूचना झूठी होने का पता चलने पर राहत की सांस ली गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि सवाईमाधोपुर हाल रोहिणी नगर बढारणा निवासी रमेश भवन निर्माण का ठेकेदार है। सुबह करीब सात बजे गाड़ी में सवार होकर आए लोग उसको पकड़कर अपने साथ ले गए। वहां मौजूद लोगों ने दृष देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी कि गाड़ी सवार कुछ बदमाश ठेकेदार का अपहरण कर ले गए। सूचना पर विश्वकर्मा थाना पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कराई और पुलिस कमिश्नरेट को सूचित कर सभी थाना इलाकों में नाकाबंदी कराने की कही।
जिसके बाद भांकरोटा पुलिस की ओर से बताया गया कि गत 4 अप्रैल को रमेश के खिलाफ 43 हजार रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज हुई थी। सादावर्दी में पुलिस टीम उसको पकड़कर थाने लेकर आई है। ठेकेदार का अपहरण नहीं होने का पता चलने पर विश्वकर्मा पुलिस ने राहत की सांस ली।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope