• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा - पहले दिन सिर्फ 70 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

Police Constable Recruitment Exam - The first day only  candidates in examination - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पदों के लिए विज्ञापित 13 हजार 142 पदों के लिए शनिवार को प्रदेश भर में दो पारियों में आयोजित लिखित परीक्षा शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई। किसी भी स्थान से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को भी दो पारियों में आयोजित लिखित परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।


पुलिस महानिदेशक ओ.पी. गल्होत्रा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन शनिवार को दो पारियों में लगभग 7 लाख 50 हजार अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा के लिये आवश्यक प्रबन्ध किये गये थे। प्रारम्भिक अनुमानों के अनुसार इन अभ्यर्थियों में से लगभग 70 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया। रविवार को आयोजित परीक्षा के लिये भी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ दिये गये निर्देशों की पालना कर शान्तिपूर्ण परीक्षा आयोजित करने में सहयोग करने की अपील की गई है। निर्बाध रूप से परीक्षा सम्पन्न करने के लिये व्यापक स्तर पर सुरक्षा प्रबन्ध किये गये हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक राजीव शर्मा ने बताया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गडबडी का प्रयास करने वालों के विरूद्ध मुकदमें दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जायेगी। परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की ठगी का शिकार होने से बचने की सलाह दी गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस कान्स्टेबल परीक्षा में गडबडी का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्व सतत् निगरानी रखी जा रही है।

महानिरीक्षक पुलिस भर्ती डॉ प्रशाखा माथुर ने बताया कि परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनिट पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी और 30 मिनिट पूर्व ही प्रवेश द्वार बन्द कर दिया जायेगा।

निर्धारित ड्रेस कोड के अनुरूप ही वस्त्र पहनें


डॉ माथुर ने बताया कि निर्धारित प्रावधानों के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा में आते समय अपने साथ प्रवेश पत्र, नवीनतम रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटो, दो पारदर्शी बॉलपेन एवं सरकार द्वारा जारी वैध फोटो आईडी ही लाने के निर्देश दिये गये हैं। परीक्षा केन्द्र में मोबाईल एवं किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक आईटम लाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षार्थियों को निर्धारित ड्रेस कोड के अनुरूप ही वस्त्र पहनकर आने के निर्देश दिये गये हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Police Constable Recruitment Exam - The first day only candidates in examination
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan police constable recruitment exam, director general of police op gallhotra, dgp rajasthan, rajasthan police, jaipur police, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved