• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

LIVE - भीलवाड़ा में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा, यहां पढ़ें और सुनें

PM Narendra Modi public meeting in Bhilwara - Jaipur News in Hindi

भीलवाड़ा । राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे है। यहां मोदी ने कहा कि राजस्थान ने ठान ली है, एक बार फिर भाजपा की सरकार यहां बनेगी ।यह वीरों की धरती है, यह वैभव की धरती है. यह विकास की भी धरती है।

आज 26 नवंबर है। जब दिल्ली में मैडम का राज चलता था, रिमोट कंट्रोल से चलता था, जब महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार थी, दिल्ली में भी कांग्रेस की सरकार। यह 26/11 मुंबई में आतंकवादियों ने हमला करके हमारे अनेक नागरिकों और जवानों को गोलियों से भून दिया था। आतंक की घटना को दस साल हो रहे है।मुंबई आतंकी हमले की आलोचना करने पर यह राजदरबारी ऐसे उछल पड़ते थे । और बड़े-बड़े उपदेश दे रहे थे। और रागदरबारी कांग्रेस की कथा लिखते थे। कांग्रेस से पूछना चाहता हूं, दस साल पहले आतंकवाद की इतनी बड़ी घटना घटी। सारी दुनिया हिल गई थी। और कांग्रेस इसमें से चुनाव जीतने के खेल रही थी। जब मेरे देश की सेना ने पाकिस्तान के घर में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक किया, आतंकवादियों की हिसाब चुकता कर दिया।हर हिन्दुस्तानी को गर्व हुआ था नहीं, यह शौर्य पराक्रम की गाथा थी कि नहीं, कांग्रेस ने कहा कि वीडियो दिखाओं, सर्जिकल स्ट्राइक हुई या नहीं। देश का जवान बंदूक लेकर जाता है, क्या हाथ में कैमरा लेकर जाऊंगा।

वह दिन याद कीजिए, कभी बेंगलुरू में, अजमेर और जम्मू-कश्मीर में बम धमाकों होते रहते थे। हमने आतंकवाद के खिलाफ ऐसी लड़ाई लड़ी है, अब आतंकवादियों को सामने मौत नजर आने लगी है। 26/11 के गुहनगारों के लिए मौके की तलाश कर रहे है ।

यह कांग्रेस के नेता माओवादियों को क्रांतिकारी कहते है, यह नामदार के खासमखास बोल रहे है। हमने माओवादियों को उसी की भाषा में जवाब दिया है। लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं होता है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव करवा रहे है, आतंकवादियों ने धमकी दी थी, अगर कोई वोट डालने जाएगा, तो मार दिया जाएगा। बस्तर में भी नक्सलवादियों ने भी धमकी दी थी। लेकिन देश में लोकतंत्र की ताकत देखिए, जम्मू-कश्मीर और बस्तर में 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है।

पीएम मोदी ने कहा कि संविधान के दिवस पर बाबा साहेब को नमन किया। बाबा साहेब ने समाज में भेदभाव खत्म करने का रास्ता दिखाया है। कांग्रेस पार्टी पूछ रही है, नामदार और नामदार के चेले चपाटे जात क्या है। देश का पीएम अमरीकी जाता है, भारत की भलाई के लिए बात करते है। क्या अमरीकी का राष्ट्रपति पहले क्या जाति पूछेगा।

मोदी ने कहा कि कांग्रेसी जातिवाद की चर्चा करते है। कांग्रेस के दूसरे नेता विकास की चर्चा, यह चर्चा नहीं करती है। मोदी की जात कौनसी, यह चुनाव का मुद्दा है क्या। मोदी का बाप कौन है। नामदार को शोभा देता है। मिजाज देखिए, वह कहते मोदी होता कौन है। चार पीढ़ी का हिसाब मांग रहे है। मोदी कुछ नहीं मोदी तो कामदार है। जिसके पीछे सवा सौ करोड़ देशवासी लगे है। यह हिम्मत मेरे में है,चार पीढ़ी का हिसाब और जवाब देना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि मोदी हिसाब मांगता भी है, और मोदी हिसाब देता भी है। पल-पल और पाई-पाई का हिसाब देते है।
मोदी ने कहा कि क्या मेरी मेहनत में कोई कमी नजर आती है। क्या मैने कभी छुट्‌टी ली, कभी सुना की मैं सात दिन के लिए खो गया। मैं मेरा पल-पल और पाई-पाई हिसाब दे रहा हूं।
मोदी ने कहा कि उनकी चार पीढ़ी और चाय वाले के 4 साल। चार पीढ़ी देश पर राज करती थी, गली से लेकर दिल्ली तक आपका कारोबार चलता था। पंचायत से लेकर संसद तक तुम ही छाए रहते थे। लेकिन ग्रामीण परिवारों में शौचालय की सुविधा 40 फीसदी भी नहीं थी। 2014 से पहले गांव में शौचालय की सुविधा 40 फीसदी भी नहीं थी। और चार साल में मोदी ने 40 फीसदी से 95 फीसदी शौचालय बनवा दिए।65 साल में 40 फीसदी और 4 साल में 95 फीसदी कार्य। ऐसा काम होना चाहिये या नहीं।भीलवाड़ा में पानी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पेयजल की समस्या को दूर करने का प्रयास किया।






ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PM Narendra Modi public meeting in Bhilwara
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm narendra modi, rajasthan electon 2018, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved