• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पीएम मोदी ने ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ का किया उद्धाटन, प्रदेश को बताया पर्यटन का केंद्र

PM Modi inaugurated the Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024, described the state as a center of tourism - Jaipur News in Hindi

जयपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान के जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ का उद्घाटन कर यहां मौजूद शिल्पकारों से बातचीत की और उनकी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।


प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “राजस्थान पर्यटन का केन्द्र है। ये दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों में से एक है, जहां लोग शादी और जीवन के अन्य पलों को यादगार बनाने के लिए आते हैं। राजस्थान सरकार पर्यटन केन्द्रों को बहुत अच्छी कनेक्टिविटी से जोड़ रही है।”

उन्होंने कहा, “भारत में 2014 से 2024 के बीच 7 करोड़ लोग पर्यटन के लिए आए हैं। भारत ने पर्यटकों को ई वीजा की सुविधा दी है, इससे विदेशी मेहमानों को मदद मिल रही है।”

समिट में आए निवेशकों की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “राजस्थान के पास सभी तरह का टूरिज्म बढ़ाने का स्कोप है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “यह तकनीक से प्रेरित सदी है। बीते कुछ वर्षों में भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या करीब चार गुना बढ़ी है। डिजिटल ट्रांजेक्शन में रोजाना नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। भारत दुनिया को लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और डेटा की असली ताकत दिखा रहा है। भारत ने दिखाया है कि डिजिटल प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण से समाज के सभी क्षेत्रों और वर्गों को कैसे लाभ मिल सकता है।”

उन्होंने कहा, “भारत का मूल चरित्र मानव कल्याण है। राजस्थान की विकास यात्रा में आज एक और अहम दिन है। देश और दुनिया से बड़ी संख्या में प्रतिनिधी और निवेशक यहां पधारे हैं।”

इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “आजादी की बाद आई सरकार ने कभी भी विकास पर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा। जिसका नतीजा यह हुआ कि राजस्थान कहीं ना कहीं विकास के मामले में पिछड़ गया। लेकिन, मौजूदा समय में हमारी सरकार 'विकास भी और विरासत भी' के मंत्र पर काम कर रही है। हमारी सरकार विकास को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हम विकास के मामले में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे।”

उन्होंने कहा, “मौजूदा समय में राजस्थान हर दिन प्रगति कर रहा है। यह प्रदेश समय के साथ खुद को निखार रहा है।”

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PM Modi inaugurated the Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024, described the state as a center of tourism
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rising rajasthan global investment summit 2024, rising rajasthan, narendra modi, bhajanlal sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved