जयपुर । राज्य के उप मुख्यमंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री होने के बावजूद अपने कार्यकाल के अंतिम पड़ाव पर भी जनता के प्रति अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करने के स्थान पर कांग्रेस पार्टी को कोस रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने जिस तरह के बयान दिये हैं उससे स्पष्ट हो गया है कि वे आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह से निराश हो चुके हैं और फिर एक बार मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज देश की जनता प्रधानमंत्री से उनके द्वारा किये गये वादों का लेखा-जोखा मांग रही है जिसके विपरीत वे जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जितने भी दावे आज किये हैं उसमें जरा भी सच्चाई नहीं है क्योंकि गत् पांच वर्षों में देश की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा पर जिस स्तर पर समझौता हुआ है उससे देश की जनता का विश्वास भाजपा सरकार से उठ चुका है।
मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता - राहुल गांधी
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला - भाजपा
पीएम मोदी की कर्नाटक को सौगात : बेंगलुरु में 4,249 करोड़ रुपये की लागत मेट्रो लाइन जनता को समर्पित
Daily Horoscope