जयपुर । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और गुजरात के कांग्रेस प्रभारी अशोक
गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर
देश में लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। गहलोत ने यहां पत्रकारों
से बातचीत में आरोप लगाया कि मोदी सरकार के कारण पूरे देश में भय का माहौल
बना हुआ है। सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग के छापों के जरिये बेवजह भय का
माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के
घर हुई आयकर विभाग की छापेमारी की निंदा भी की। साथ ही गहलोत ने कहा कि
गुजरात के कांग्रेसी विधायकों को 5 से 10 करोड़ रुपये का लालच दिया गया था।
उन्होंने कहा कि गुजरात के कांग्रेसी विधायक को बीजेपी सरकार की तरफ से
डराया धमकाया भी गया था, इसके चलते कांग्रेसी विधायकों को बेंगलुरू भेजा
गया है। पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यह कांग्रेस की परंपरा नहीं है,
यह परंपरा तो बीजेपी की रही है कि राजस्थान में कभी झारखंड के तो कभी
छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायकों को लाया गया, और यह बताने की जरूरत नहीं है कि
कौन-कौन से मंत्री आवभगत में लगे रहते थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान की
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को खुद अपने बीजेपी के विधायकों पर विश्वास नहीं
रहा है कि इसलिए राज्यसभा चुनाव में खुद बस में बैठाकर बीजेपी विधायकों को
लेकर आती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
IPL : जायसवाल और सैमसन ने खेली अर्धशतकीय पारी, राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 204 का लक्ष्य
पीएम की डिग्रियों को लेकर बीआरएस नेता ने उड़ाया मजाक, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
जनरल बाजवा ने भारत से संबंध बहाल करने के लिए मुझ पर दबाव डाला : इमरान खान
Daily Horoscope